लगातार बारिश से बढ़ी बिमारियां, लोगों को अब धूप का इंतजार (सोजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: पिछले काफी दिनों से कभी तेज तथा कभी हल्की बारिश शुरू है। इस कारण अकोला शहर तथा जिले भर में मौसम जैसे गीला गीला सा हो गया है। अब लोगों को इंतजार है तेज धूप का क्यों कि सर्वाधिक तकलीफ अस्थमा के रोगियों को हो रही है। सभी चाहते हैं कि अब मौसम खुलना चाहिए। इसी तरह लगातार बारिश का मौसम शुरू होने के कारण तापमान में भी काफी कमी आई है। ऐसा नहीं है कि उमस और गर्मी पूरी तरह से समाप्त हो गयी है। उमस और गर्मी में हल्की बारिश के बाद थोड़ी कमी आई है।
मच्छरों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। लगातार बारिश के कारण सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियां बढ़ती हुई देखी जा सकती हैं। इस प्रकार की स्थिति शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी है। करीब करीब शहर के सभी क्षेत्रों में वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुइ है।
डॉ. रविंद्र चौधरी ने बताया कि इस बारिश के मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल फीवर के रोगी बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह डेंगू के रोगी भी बढ़े हैं। पूरी कोशिश करें कि बाहर का खाना पूरी तरह से फिलहाल टाल दें। क्यों कि अधिकांश लोगों को बाहर का खाना खाने से ही तकलीफें बढ़ती हैं। जिन क्षेत्रों में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है वहां लोगों का काम है कि, पानी को उबाल कर उसके पश्चात उसे ठंडा कर के ही पानी पियें। इस तरह अब कई छोटी छोटी बीमारियां मुंह उठाने लगी हैं।
ये भी पढ़े: चेक बाउंस मामले में 6 माह की जेल, ₹47,200 की भरपाई का आदेश
इसलिए यदि किसी को बुखार आ रहा है और कम नहीं हो रहा है तो तुरंत अपने डाक्टर की सलाह लें और डाक्टर की सलाह पर खून की जांच करवाएं, अपने घरों में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और अपने फैमिली डाक्टर की सलाह माने। उन्होंने कहा कि, अस्थमा के रोगियों को भी काफी तकलीफ हो रही है। यदि बारिश का मौसम खुल जाता है और धूप निकल जाती है तो इससे भी काफी रोगियों को राहत मिलेगी।