Now Even Pawar Of Shivraj Said This Is Me This Is My Government And The Land Mafia Is Running Away From Mp
अब शिवराज की भी ‘पावरी’, बोले- ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और भूमाफिया MP से भाग रहे हैं
इंदौर. बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का एक अनोखा और चुटीला अंदाज देखने को मिला। हुआ यूँ कि पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ (Pawry Girl) की तरह शिवराज ने भी अब भूमाफियाओं पर हो रही कड़ी कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि, “ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है, और आप देखो मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।”