
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
UP BJP New President: उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब से ही चुनावी तैयारियों में जुट गई है। पिछले कुछ महीनों से यूपी की सियासत में भाजपा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से इस मामले पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब एक बार फिर यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन की चर्चा तेज हो गई है।
खबरों के अनुसार, खरमास के पहले यूपी के नए BJP अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। इस सिलसिले में आज शाम केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ पहुंचेंगे, और एयरपोर्ट पर यूपी बीजेपी के बड़े नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद होंगे। दावा किया जा रहा है कि यूपी का नया BJP अध्यक्ष ओबीसी समाज से हो सकता है। यदि सब कुछ सही दिशा में चला, तो अगले 2 से 3 दिन में यूपी का नया बीजेपी अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है। हालांकि, इस पर भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि यूपी के जातिगत समीकरण और भाजपा के वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए नए अध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके तालमेल को भी देखा जाएगा। वर्तमान में भाजपा के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हैं, और उनके उत्तराधिकारी के लिए राज्य इकाई ने छह नेताओं के नाम हाईकमान को भेजे हैं। इनमें दो ब्राह्मण, दो ओबीसी और दो दलित नेता शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व जल्द ही संतुलन साधते हुए किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की PM मोदी, अमित शाह संग 90 मिनट चली बैठक, इन मुद्दों पर नहीं बनी सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी पहले प्रदेश अध्यक्ष का चयन करेगी, और इसके बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इससे पहले 2019 में भी तत्कालीन परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, और इस बार भी ऐसी ही संभावना है।






