यूपी विधानसभा सत्र 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में आंतरिक क्लेश की खबरों के बीच आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें मेन फोकस यूपी सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर होगा। इसेक साथ ही विपक्ष द्वारा कई सारे मुद्दें पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी भी की जाएगी।
अखिलेश के बाद यूपी के नेता प्रतिपक्ष बने माता प्रसाद पांडेय के पास भी अपने आप को साबित करने का मौका होगा, जहां वो योगी सरकार को बिजली कटौती, सूखा-बाढ़ पर घेरने का पूरा प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें:-विपक्ष की झूठी कहानी आज करूंगा पर्दाफाश, BJP विधायक प्रवीण दरेकर ने दी चेतावनी
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र खास होने का सबसे बड़ा कारण है बजट पेश होना। जिसके लिए पूरी उत्तर प्रदेश की जनता को इंतजार है कि इस बार योगी सरकार के पिटारे से उनके लिए क्या खास बाहर आने वाला है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही खबर ये सामने आ रही है कि योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। संभावना है कि योगी सरकार के पहले अनुपूरक बजट का आकार करीब 2005 हजार करोड़ रुपये हो सकता है।
इस बजट में योगी सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को पूरा करने की व्यवस्था भी करेगी। वहीं, उपचुनाव के बाद पेश किए जा रहे अनुपूरक बजट में योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए भी पिटारा खोल सकती है।
ये भी पढ़ें:-आज मनाया जा रहा है ओआरएस दिवस 2024, छोटे बच्चों की सेहत के लिए घर में बनाएं ओआरएस का घोल
यूपी विधानसभा में शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर लगातार अटलकें तेज हो रही है। जहां विपक्ष में पास कई सारे मुद्दें है जिसको लेकर वो योगी सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। इसके साथ आज नजर नए नेता प्रतिपक्ष घोषित हुए माता प्रसाद पांडेय पर होगी। पहली बार कोई नया चेहरा नेता प्रतिपक्ष के सामने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की कुर्सी पर सवाल पूछता नजर आएगा। बता दें कि माता प्रसाद पांडेय जैसे अनुभवी नेता सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। माता प्रसाद पांडेय के साथ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी सदन में नजर आएंगे।