
अमेरिका-वेनेजुएला के जंग में कूदे किम जोंग उन, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
US Attacks Venezuela: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिए जाने के बाद वैश्विक तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने इस कार्रवाई को दुनिया को विनाशकारी युद्ध की ओर धकेलने वाला कदम बताया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में खलबली मच गई है।
इस कार्रवाई ने न केवल लैटिन अमेरिका, बल्कि एशिया और यूरोप तक राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। सबसे तीखी प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया की ओर से आई है जहां सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने मादुरो को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए अमेरिका को खुले तौर पर चेतावनी दी है।
किम जोंग-उन ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई वैश्विक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है और इससे दुनिया विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकती है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा अमेरिकी नेतृत्व से मादुरो की स्थिति तुरंत सार्वजनिक करने की मांग की। किम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए अन्यथा इसके गंभीर अंतरराष्ट्रीय परिणाम हो सकते हैं। उत्तर कोरिया के बयान को अमेरिका के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
इस बीच रूस ने भी अमेरिका की कार्रवाई की तीखी आलोचना की है। रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे वेनेजुएला के खिलाफ ‘सशस्त्र आक्रामकता’ करार दिया। मॉस्को का कहना है कि अमेरिका द्वारा दिए गए तर्क न केवल बेबुनियाद हैं, बल्कि यह कदम कूटनीति के बजाय वैचारिक दुश्मनी से प्रेरित प्रतीत होता है। रूस ने सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है।
अमेरिका के भीतर इस मामले में कानूनी मोर्चे पर भी हलचल तेज है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने जानकारी दी कि न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए हैं। इन आरोपों में नार्को-टेररिज्म की साजिश, कोकीन की तस्करी, मशीनगन और अन्य खतरनाक हथियार रखने के साथ-साथ अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- रात के अंधेरे में बेडरूम से घसीटे गए राष्ट्रपति! साथ में पत्नी भी थी, ट्रंप LIVE देख रहे थे ऑपरेशन
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ये आरोप उस समय तय किए गए जब कराकस में अमेरिकी एयरस्ट्राइक की गई। हालांकि, वेनेजुएला सरकार और उसके सहयोगी देशों ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम अमेरिका और उसके विरोधी देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है जिसका असर वैश्विक कूटनीति और सुरक्षा पर पड़ सकता है।






