
लखनऊ में स्नेह स्वाद के दौरान मंचासीन भाजपा नेता। इमेज-सोशल मीडिया
BJP Muslim Outreach: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा ने हाल में अल्पसंख्यक स्नेह स्वाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी समेत कई उलेमा और भाजपा के कई मंत्री और नेता शामिल हुए थे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मुस्लिम भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने किया। कुंवर बासित अली ने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही कि मुस्लिम भाजपा से दूर हो रहा, जबकि सरकारी जिनती योजनाएं लागू हुई हैं, उनमें मुस्लिमों को लगातार शामिल किया गया है।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के यूपी अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने वक्फ कानून, तीन तलाक और एनआरसी का जिक्र करते हुए कहा कि इन मामलों में मुस्लिमों को समझाया गया कि ये फैसले क्यों जरूरी थे। मस्जिदों और दरगाहों पर जो कार्रवाई हो रही, वह सिर्फ अवैध निर्माण पर हो रही। उनका कहना था कि मुस्लिमों का भरोसा भाजपा पर है। पिछली सरकारों ने सिर्फ मुसलमानों को लूटा है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अमील शम्सी ने कहा कि केंद्र सरकार मुस्लिमों के लिए जितनी योजनाएं चला रही है, वे सब मुसलमानों के लिए ही हैं। तीन तलाक और वक्फ कानून को लेकर भी भाजपा लगातार काम कर रही। उनका आरोप था कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है। वह सिर्फ मुस्लिमों को भड़काता है। उन्होंने कहा कि आज का मुस्लिम सिर्फ भाजपा पर भरोसा करता है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य दलों ने मुस्लिमों को सिर्फ लूटा है। भाजपा मुस्लिमों को उनका हक दी है। इस कार्यक्रम में मुस्लिमों के मुद्दों को सुना गया और उन पर चर्चा की गई।
आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी, अल्पसंख्यक मोर्चा, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “अल्पसंख्यक स्नेह संवाद” कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।@narendramodi@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/s7vtr49ZRe — Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 13, 2026
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे देश की खूबसूरती है कि अलग-अलग मजहब के लोग मिलकर रहते हैं और साथ चलते हैं। जो लोग समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, लोग उनके बहकावे में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के बीच प्रचार किया गया कि भाजपा उनके खिलाफ है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है-सबका साथ-सबका विकास।
आज, माननीय केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री @KirenRijiju जी, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा’ द्वारा आयोजित ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम’ में सम्मिलित हुए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/5tENE4z6D8 — Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) January 13, 2026
यह भी पढ़ें: यूपी में एसआईआर पर बवाल…मुस्लिम घरों में मिले हिंदू मतदाता, दर्जनों अतिरिक्त वोटर जोड़े गए
किरेन रिजिजू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जो काम किया है, वह उनसे पहले कई मंत्री नहीं कर सके थे। सरकार ने किसी भी धर्म या मजहब को नुकसान पहुंचाने वाला काम नहीं किया है। उन्होंने वक्फ बिल का जिक्र करते हुए कहा कि इस बिल को लाने से संपत्तियां बच गईं। कार्यक्रम में मौजूद कई मुसलमानों ने भी कहा कि वे भाजपा के साथ हैं। उन्हें सरकारी योजनाओं से फायदा मिला है।






