बरेली में जुमे की नमाज के बाद माहौल तनावपूर्ण, फोटो- सोशल मीडिया
I Love Mohammad Controversy Bareilly: बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारों के चलते माहौल बिगड़ गया। एहतियातन प्रशासन ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
जुमे की नमाज के बाद लगे नारों और बैनरों से उपजा तनाव, शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस बल। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क।
मिली जानकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारे लगाए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और मौलाना को नजरबंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और कई जगहों पर पुलिस बल बढ़ा दिया। पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को नमाज से पहले ही उनके फइक एंक्लेव स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया। मौलाना ने बताया कि जब वह नमाज के लिए निकलने ही वाले थे, तभी प्रशासन को उनकी लोकेशन का पता चला और डीएम सहित अधिकारी उनके आवास पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय के प्रति कठोर रवैया अपना रही है।
स्थिति को संभालने के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षा बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने साफ किया है कि यह कदम सिर्फ शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: विदर्भ को मिली नई रेल सौगात, आज PM मोदी करेंगे ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री साझा न करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।