
पुणे एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Pune Airport Fog Management: पुणे में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सुबह के वक्त शहर के विभिन्न हिस्सों में कोहरे की घनी चादर बिछी नजर आ रही है। लेकिन इसकी वजह से पुणे हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं।
फिर भी हवाई अड्डा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ‘कोहरा प्रबंधन (फॉग मैनेजमेंट)’ के तहत उपाय किए हैं। यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन और कम दुश्यता में उपयोगी नियमावली (LVP) लागू की गई है। इस वजह से कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग हो रही है।
पुणे हवाई अड्डा प्रशासन ने हाल ही में विमान कंपनियों, हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी), खाद्य विक्रेताओं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ एक बैठक की। इसमें विमान कंपनियों को कुछ निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune में एक्शन मोड पर आया एक्साइज विभाग, कई ठिकानों पर छापे मारकर 40 लाख की शराब पकड़ी
यदि किसी संबंधित कंपनी की उड़ान में देरी होती है, तो कंपनी को यात्रियों को कम से कम तीन घंटे पहले देरी के बारे में सूचित करना होगा, विमान में देरी होने और यात्रियों की भीड़ जमा होने पर उनके बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी, इसके लिए 200 यात्रियों की व्यवस्था की गई है।
खाद्य विक्रेताओं को भी अतिरिक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। यात्रियों के “चेक-इन’ और अन्य सुरक्षा जांच के लिए सीआईएसएफ (CISF) के अतिरिक्त कर्मियों का उपयोग किया जाएगा।






