बिहार चुनाव जीतने के बाद मैथली ठाकुर लंदन घुमने नहीं गईं, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
Maithili Thakur Viral Video सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव जीतने के तुरंत बाद मैथिली ठाकुर लंदन घूमने चली गईं, लेकिन फैक्ट-चेक में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ।
Fact Check : मशहूर लोक मैथिली ठाकुर , जो कि सिर्फ 25 साल की हैं, वह इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सबसे युवा विधायक बन गई हैं। बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 84,915 वोटों से अलीनगर विधानसभा सीट जीतीं। और यह एक बहुत ही सुखद अनुभव है। मैथिली ने आरजेडी के अनुभवी नेता विनोद मिश्रा को हराया।
अब मैथिली ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग मैथिली पर तंज कस रहे हैं कि चुनाव खत्म होते ही वो बाहर घूमने चली गईं। वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- “अब विधायक बन गए हैं, विकास गया तेल लेने मैडम चली लंदन घूमने” स्वदेशी की बातें करते हैं और देश का पैसा दूसरे देश में बर्बाद करने पर आप क्या कहते हो मित्रों..?
देखिए बिहार का विकास लंदन में हो रहा है🤣“अब विकास गया तेल लेने मैडम चली लंदन घूमने”🤪
चौकीदार तो विदेश विदेश घूम ही रहा था एक और आ गई है देश का पैसा दूसरे देश में बर्बाद करने___आप क्या कहते हो मित्रों..? pic.twitter.com/CcawuFC35U— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) November 17, 2025
वायरल वीडियो का सच
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो मैथिली ठाकुर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। पोस्ट का लिंक…
मैथली ठाकुर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिले वीडियो का स्क्रीनशॉट।
मैथली ने अपने इंस्टा अकाउंट से ये वीडियो 25 सितंबर को शेयर किया था। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 अक्टूबर, 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। यानी मैथली ठाकुर के लंदन घुमने का ये वीडियो बिहार चुनाव से पहले का है।
पड़ताल के दौरान हमने मैथली ठाकुर के सोशल मीडिया अकाउंट और उनसे जुड़ी खबरें भी खंगाली। हमें उनकी प्रोफाइल पर बिहार चुनाव के बाद विदेश घुमने का कोई पोस्ट नहीं मिला। वहीं, उनसे जुड़ी ऐसी कोई खबर भी हमें किसी मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली।
साफ है कि सोशल मीडिया पर मैथली ठाकुर के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। मैथली का ये वीडियो बिहार चुनाव के बाद का नहीं बल्कि पहले का है।