
सपा महासचिव शिवपाल यादव (PIC Credit: Social Media)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावी रण की बिसात बिछने लगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि बीजेपी अधिकारियों के जरिए बेईमानी कर विपक्षी वोट बैंक को निशाना बना रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने अधिकारियों के माध्यम से इस प्रक्रिया में धांधली करने की फिराक में है। शिवपाल यादव के अनुसार, एसआईआर के नाम पर केवल वोट काटने का काम किया जा रहा है, विशेष रूप से उन मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है जो दशकों से सूची में शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीजेपी इसके जरिए मुस्लिम और समाजवादी पार्टी के ‘पक्के’ मतदाताओं के नाम हटाना चाहती है।
मतदाता सूची में संभावित धांधली को रोकने के लिए शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी असली मतदाता सूची से न छूटे और न ही कोई फर्जी वोट बढ़ाया जाए। महासचिव ने रणनीति साझा करते हुए कहा कि यदि कहीं भी बेईमानी या गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्यकर्ता तत्काल डीएम, एडीएम और एसडीएम को लिखित शिकायत दें। साथ ही, इस शिकायत की एक प्रति निर्वाचन आयोग को भी भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही तय हो सके।
यह भी पढ़ें: 2026 में राज्यसभा का बदलेगा गणित: खाली होंगी 73 सीटें, खरगे और पवार समेत इन दिग्गजों की होगी विदाई
शिवपाल यादव ने भरोसा जताया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2027 में समाजवादी पार्टी बीजेपी को सत्ता से हटाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी अभी से मतदाता सूची के संरक्षण में जुट गई है ताकि भविष्य में चुनावी हार से बचा जा सके। इसी चुनावी रणनीति के तहत, मऊ जनपद की घोसी सदर सीट पर होने वाले आगामी चुनाव के लिए सपा ने सुजीत सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सुजीत सिंह स्वर्गीय विधायक सुधाकर सिंह के बेटे हैं और उनके नाम की घोषणा स्वयं अखिलेश यादव द्वारा की जा चुकी है।






