Save the Vote Save the Constitution: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों को कुचलने का आरोप लगाते हुए कड़ा प्रहार किया है। पार्टी का दावा है कि जहाँ भाजपा के पास ED, CBI और चुनाव आयोग जैसी सत्ता की ताकतें हैं, वहीं ‘आप’ के पास जनता के आशीर्वाद और दुआओं की शक्ति है। ‘आप’ के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सांसद संजय सिंह को जेल में डालकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन यह पार्टी न झुकने वाली है और न ही बिकने वाली।
द सोर्सेज (the sources) के अनुसार, भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को फाइलों और जांच एजेंसियों के डर से तोड़ दिया, लेकिन ‘आप’ आँख मिलाकर लड़ती रहेगी। दिल्ली की जनता अब चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा की जमानत जब्त कराई जा सके। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में चल रही विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी करोड़ों मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा रहे हैं। ‘आप’ ने चुनौती दी कि यदि सरकार लोगों का वोट नहीं बनवा सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।
Save the Vote Save the Constitution: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों को कुचलने का आरोप लगाते हुए कड़ा प्रहार किया है। पार्टी का दावा है कि जहाँ भाजपा के पास ED, CBI और चुनाव आयोग जैसी सत्ता की ताकतें हैं, वहीं ‘आप’ के पास जनता के आशीर्वाद और दुआओं की शक्ति है। ‘आप’ के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सांसद संजय सिंह को जेल में डालकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन यह पार्टी न झुकने वाली है और न ही बिकने वाली।
द सोर्सेज (the sources) के अनुसार, भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को फाइलों और जांच एजेंसियों के डर से तोड़ दिया, लेकिन ‘आप’ आँख मिलाकर लड़ती रहेगी। दिल्ली की जनता अब चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा की जमानत जब्त कराई जा सके। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में चल रही विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी करोड़ों मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा रहे हैं। ‘आप’ ने चुनौती दी कि यदि सरकार लोगों का वोट नहीं बनवा सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।






