
विंटर ट्रिप (सौ. फ्रीपिक)
Winter Travel Places: सर्दियों का मौसम और साल के अंत की छुट्टियां भारतीयों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर देती है। लेकिन इस बार ट्रेंड बदल रहा है। जहां लोग हफ्तों की लंबी यात्रा करना पसंद करते थे वहीं अब 48 से 72 घंटों की ट्रिप को चुनना पसंद करते हैं। जहां सीधी फ्लाइट्स और आसान वीजा प्रक्रिया सफर को आसान बना देती है। इसके पीछे का कारण समय के अभाव हो सकता है।
साल 2025-26 के विंटर सीजन में भारतीय पर्यटकों के बीच शॉर्ट हॉल डेस्टिनेशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। स्कूल की छुट्टियां और ऑफिस ब्रेक के बीच लोग अब लंबी और थका देने वाली यात्राओं के बजाय ऐसी जगह चुनते हैं जो दो या तीन दिन में कवर की जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई भारतीयों की पहली पसंद बन चुका है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों से सीधी फ्लाइट्स के कारण यहां पहुंचना आसान हो गया है। करीब 50 प्रतिशत बुकिंग तीन से पांच दिनों की छोटी ट्रिप के लिए होती है जहां पर्यटक शॉपिंग फेस्टिवल और डेजर्ट सफारी का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में इस बार क्या होगा खास? टिकट से लेकर लोकेशन तक, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
थाईलैंड अपनी बजट-फ्रेंडली नीतियों और वीजा-फ्री सुविधाओं के कारण विंटर फेवरेट बना हुआ है। बैंकॉक और फुकेट जैसे शहर उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जो कम खर्च में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीच और नाइटलाइफ़ का अनुभव लेना चाहते हैं। सिंगापुर भी अपनी छोटी भौगोलिक स्थिति और बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के कारण 48 घंटे के क्विक गेटअवे के लिए टॉप लिस्ट में शामिल है।
देश के भीतर गोवा अभी भी विंटर बुकिंग में सबसे आगे है। 2 से 3 रातों के छोटे ट्रिप के लिए गोवा के बीच और कल्चर ट्रेल्स बजट-कॉन्शियस यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं। घरेलू विंटर ट्रिप्स अंतरराष्ट्रीय यात्रा के मुकाबले 40-50% अधिक किफायती साबित हो रहे हैं।
इसके अलावा राजस्थान का उदयपुर और जयपुर भी स्लो ट्रैवल और लग्जरी चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। महलों, झील और बेहतरीन मौसम के कारण कपल्स, परिवार और दोस्त यहां छुट्टियां बिताने आते हैं। बेहतर फ्लाइट और कनेक्टिविटी के कारण ये ऐतिहासिक शहर वीकेंड गेटवे के लिए बेस्ट हैं।






