मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने छात्र की चोटी काटी , तिलक मिटाया
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सरकारी स्कूल में नए विवाद ने जन्म ले लिया है। यहां स्कूल में तैनात एक शिक्षिका ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र की चोटी काट दी। छात्र का कहना है कि शिक्षक ने उससे अभद्र व्यवहार करते हुए उसके माथे पर से तिलक भी मिटा दिया।
मुजफ्फरनगर स्थित जूनियर हाई स्कूल की एक महिला शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। गांव खेड़ी दुधाधारी निवासी कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र देवांश के परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे से शिक्षिका ने पहले अभद्र व्यवहार किया और फिर उसकी चोटी काट दी। इसके साथ माथे पर लगा तिलक भी मिटा दिया। परिजनों का आरोप है कि विरोध पर स्कूल से उसकी टीसी काटकर निकाल दिया।
कक्षा 6 का छात्र देवांश ने कुछ दिन पहले ही जगाहेड़ी के स्कूल में दाखिला लिया था। दो दिन पहले जब वह तिलक और चोटी में स्कूल गया था तो प्रधानाध्यापक ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने देवांश को निर्देश दिया था कि वह तिलक हटाकर और चोटी कटवाकर ही स्कूल आए। देवांश ने अपनी चोटी नहीं कटवाई और तिलक लगाकर अगले दिन स्कूल पहुंच गया। इससे नाराज प्राध्यापक ने उसकी चोटी जबरन काट दी।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल की ही एक मुस्लिम शिक्षिका ने देवांश को फटकार लगाते हुए उसका तिलक भी मिटा दिया। इसके साथ ही कहा कि स्कूल में चंदन टीका लगाकर नहीं आया जाता है। अब माथे पर टीका लगा देखा तो डंडे से पिटाई होगी। देवांश ने घर जाकर परिजनों को यह बात बताई तो हंगामा हो गया।
परिजनों का कहना है कि जब अगले दिन देवांश की बड़ी बहनें स्कूल गईं और शिक्षिका से इस संबंध में बातचीत करनी चाही तो उन्होंने अभद्रता की। शिक्षिका ने देवांश की बहनों को कक्षा से बाहर कर दिया। इससे नाराज परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
मामले की जानकारी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सागर कश्यप को हुई तो वह देवांश के परिवार से मिले और थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही प्रधानाचार्य पर आरोप है कि उन्होंने देवांश के साथ अभद्रता करने के साथ ही उसकी टीसी काटकर उसे स्कूल से भी निकाल दिया।