प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब देश के अधिकांश हिस्सों में पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इससे उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक लगातार बारिश हो रही है। इस तेज बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है।
आईएमडी की मानें तो 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड के कुछ जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। खासकर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इस क्षेत्र में भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में यहां अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती है। रविवार को राजधानी में दिनभर धूप खिली रही और हल्के बादल मंडराते रहे। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का आभास हुआ। विभाग की चेतावनी के आधार पर लोग उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश होने से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। हाल ही में हुई बारिश की वजह से कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। पश्चिमी यूपी में 20 और 21 जुलाई को और पूर्वी यूपी में 26 जुलाई को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बारिश के कारण नदियों में उफान की स्थिती हो गई है और कई इलाकों में पानी भर गया है।
Weather Warning for 20th July 2025 #imd #WeatherUpdate #mausam #Rainfall #heavyrain #monsoon #uttarakhand #gujarat #konkan #goa #karnataka #kerala #tamilnadu #chhattisgarh #westbengal #ArunachalPradesh #MonsoonAlert #WeatherUpdate #RainySeason #StaySafe@moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/PQTwm1jtud
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 20, 2025
पिछले 24 घंटों से राजस्थान में लगातार तेज बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कुछ स्कूलों में एहतियात के तौर पर छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सुरक्षा बलों से मुठभेड़
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 21 से 24 जुलाई के बीच पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा में भी 21 और 22 जुलाई को मूसलधार बारिश की संभावना है। बिहार के कई हिस्सों में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों में अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।