अमृतसर में मिले मिसाइल के टुकड़े (सोर्स: सोशल मीडिया)
अमृतसर: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के अमृतसर में रात डेढ़ बजे किया गया ब्लैकआउट पूरी रात लागू रहा। अमृतसर जिले में कथित धमाके की आवाज सुने जाने के बाद यह ब्लैकआउट किया गया था। इस बीच अमृतसर और बटाला के मध्य मजीठा के जेठवाल गांव में एक मिसाइल के कुछ टूटे-फूटे हिस्से मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभी इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह मिसाइल के टुकड़े अमृतसर के 3 गांवों में गिरी मिलीं। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते की और इसकी जानकारी तुरंत सेना को दी। इसके बाद सेना की एक टीम मौके पर पहुंची और इन मिसाइलों को साथ ले गई।
मिसाइल टुकड़े गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिली हैं। जिसके बाद अमृतसर में पूरी रात ब्लैकआउट किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब में कई इलाकों में धमाके और कुछ अज्ञात उपकरणों के गिरने की खबरें सामने आई हैं। मंगलवार देर रात बठिंडा के अकलिया गांव में गेहूं के खेत में जोरदार धमाका हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था।
तलवाड़ा के ब्लाॅक हाजीपुर में आने वाले घगवाल गांव में मंगलवार रात एक व्यक्ति के घर के आंगन में गीजर के आकार का उपकरण गिरा, जिसमें से कई तार भी बाहर निकले हुए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे आसमान से घगवाल निवासी अशोक कुमार के घर के आंगन में एक अज्ञात उपकरण गिरा। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
लाहौर में ड्राेन से हमले का VIDEO, पाकिस्तान में कई धमाके, पूरा इलाका सील, एयरपोर्ट भी बंद
उपकरण गिरने पर जोर की आवाज हुई। अचानक आवाज सुनकर अशोक के परिवार के अलावा आसपास के घरों के लोग भी नींद से जाग उठे। लोगों ने तुरंत हाजीपुर पुलिस को इसकी जानकरी दी। पुलिस ने उक्त उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया। उस पर एक सीरियल नंबर और अंग्रेजी में टेस्ट पोर्ट सीकर लिखा था।