जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की आशंका (प्रतीकात्मक फोटो)
Terrorist Search Operation: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की आशंका है। जांच में इस बात की सूचना सामने आ रही है कि ये पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा है।
सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार पूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई है और इस पर तलाशी अभियान को गंभीरता पूर्व चलाया जा रहा है। सूचना ये भी आ रही है कि आतंकी एक आंतरिक डिजिटल सुविधा के माध्यम से आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की आशंका है।
सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। बीते दिनों सुरक्षा बलों के द्वारा चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ की घटना से एक दिन पहले, शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवादी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक बेहद संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गंदेरबल ज़िलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन सभी पर पाकिस्तान के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों का समन्वय, वित्तपोषण और उन्हें अंजाम देने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: राजनीति से संन्यास, इस्तीफा अब यू-टर्न; विधायक मान से मिले AAP के प्रदेश अध्यक्ष
जांच में पता चला कि ये सभी संदिग्ध एक विशेष एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन के ज़रिए लगातार संपर्क में थे। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल आतंकवादी संगठन भर्ती, फंडिंग और हमलों के समन्वय के लिए कर रहे थे। इस पूरे नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर अब्दुल्ला गाज़ी कर रहा था, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़ा है।