500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी पवन कल्याण की फिल्म ओजी!
Pawan Kalyan And Emraan Hashmi Film: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस पर 25 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म को 63.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन तक बंपर कमाई का सिलसिला जारी रखा है। वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि जल्दी यह फिल्म 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 237 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पहले दिन भारत में फिल्म को 63.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 176.8 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने छठे दिन 5.88 यानी करीब 6 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म का यह कारोबार अच्छा कारोबार माना जा रहा है। वीकेंड पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने को मिलेगा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। दावा यह भी किया गया है कि फिल्म दो हफ्ता पूरा होने पर 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और आने वाले वक्त में यह फिल्म चार से 500 करोड़ का कलेक्शन भी पूरा कर लेगी।
ये भी पढ़ें- Star Cast Fees: थामा के लिए आयुष्मान से परेश रावल तक किसे मिली कितनी फीस?
25 सितंबर को रिलीज हुई थी ओजी
फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, उनके साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इमरान हाशमी की मौजूदगी बॉलीवुड दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, यही कारण है कि फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।