
कुल्लू के पास स्थित फोजल वैली में बनाए घूमने का प्लान, खूबसूरती देख झूम उठेगा दिल
Himachal Pradesh Offbeat Destination: भारत के पहाड़ी राज्यों में घूमने का मजा बहुत ही अलग होता है जिसमें सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का नाम आता है। हिमाचल प्रदेश भारत की सबसे टॉप डेस्टिनेशन में से एक है जहां पर सर्दी ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी लोग ट्रैवल करने का प्लान करते हैं। यहां पर आपको कई बेहतरीन और हसीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। लेकिन आज हम आपको कुल्लू या मनाली नहीं बल्कि एक ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर खूबसूरती का अद्भुत खजाना देखने को मिलेगा। कुल्लू के पास स्थित फोजल वैली राज्य की बेहतरीन जगहों में शामिल है।
हिमाचल प्रदेश की फोजल वैली अपनी खूबसूरती और खासियत की वजह से जानी जाती है। यह कुल्लू और मनाली के बीच स्थित एक छोटी लेकिन बहुत ही सुंदर और मनमोहक जगह है। इस वैली को कुल्लू और मनाली के आसपास स्थित एक छिपा हुआ खजाना भी कहा जाता है। यह कुल्लू से करीब 32 किमी दूर है वहीं मनाली से फोजल वैली की दूरी 33 किमी है। अगर आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ट्रैवल कर रहे हैं तो यहां की दूरी 227 किमी है।
फोजल वैली कुल्लू और मनाली के बीच में स्थित है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ फोजल वैली की खासियत हैं। यहां पर मौजूद झील-झरने और हरियाली लोगों को खूब आकर्षित करती है। फोजल घाटी ऊबड़-खाबड़ और बड़े-बड़े पहाड़ों की वजह से जानी जाती है। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों के लिए आदर्श जगह है। यहां पर सीढ़ीदार खेत हैं जो बहुत ही सुंदर लगते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप इस वर्ष किसी शांत और खूबसूरत जगह पर घूमने की तलाश में हैं तो ऐसे में फोजल वैली बहुत ही शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से लेकर नवंबर के बीच का माना जाता है। इस समय फोजल वैली का मौसम काफी सुहावना होता है। गर्मियों के समय इस जगह की सुंदरता का लुत्फ लिया जा सकता है।






