ट्रेन टिकट (सौ. सोशल मीडिया)
Train Ticket Booking Hacks: अक्टूबर का महीना आते ही त्योहारों की लाइन लग जाती है। इस दौरान करवा चौथ, दीपावली, धनतेरस, भाई दूज, दशहरा आदि से पूरा देश जगमगा रहा होता है। इस दौरान घर से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए घर जाते हैं। लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है और इस वजह से महीनों पहले से भी ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है।
दीवाली हो या छठ पूजा ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलना इस समय बहुत मुश्किल है। ऐसे में कुछ सिंपल हैक्स की मदद से आप अपने सफर की कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करते समय इन हैक्स की मदद से टिकट बुक की जा सकती है।
अगर आप त्यौहार पर कंफर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो उस समय टिकट बुक करें जब सर्वर पर ट्रैफिक कम होता है। देर रात या सुबह जल्दी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
अगर आपको अपने रूट की कोई ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है तो थोड़ा एक्स्ट्रा पैसे देकर ट्रेन का डेस्टिनेशन चेंज करके देख सकते हैं। इसमें संभावना होती है कि ट्रेन टिकट कंफर्म मिल जाएगी। ऐसा करने से जनरल टिकट मिल सकती है।
आईआरसीटीसी की विकल्प स्कीम को सेलेक्ट करने पर भी टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आपकी पहली टिकट वेटिंग लिस्ट में चली गई है तो ऐसे में अपने आप ही आपको सीट किसी दूसरी में कंफर्म कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- करवाचौथ के लिए इन बाजारों से खरीदें सस्ती और अच्छी साड़ियां, जहां मिलेगा और भी बहुत कुछ
तत्काल कोटा में टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है। अगर आप सुबह तत्काल टिकट बुक करते हैं तो थोड़े से ज्यादा पैसे देकर कंफर्म टिकट मिल सकती है। लेकिन ऑफलाइन जाकर टिकट तत्काल में कंफर्म होने की संभावना अधिक होती है।
टिकट बुक करते समय पेमेंट में देरी होने से टिकट कंफर्म नहीं होता है। ऐसे में पेमेंट विकल्प पहले से तैयार रखें। जिससे जल्दी टिकट कंफर्म हो सके। कई बार पेमेंट और डिटेल्स डालने में देरी की वजह से भी टिकट नहीं मिलता है।
आईआरसीटीसी द्वारा कई तरह की कोटा वाली सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। जिसमें लेडीज, सीनियर सिटीजन, ग्रुप आदि वाले कोटा लगाकर टिकट मिल सकती है।