Samantha Ruth Prabhu Married Raj At Linga Bhairavi Temple Know Its Importance
सामंथा ने राज के साथ तमिलनाडु के लिंग भैरवी मंदिर में की शादी, जानें इस मंदिर से जुड़ी खास बातें
Maa Linga Bhairavi Temple: फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने राज से तमिलनाडु के लिंगा भैरवी मंदिर में शादी की। जिसके बाद इस मंदिर को लेकर हर कोई सवाल कर रहे हैं जो अपने आप में अलग खासियत रखता है।
Linga Bhairavi Temple: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी की है। जानकारी के अनुसार दोनों ने तमिलनाडु के लिंग भैरवी मंदिर में अपनी शादी की रस्में पूरी की। इस शादी में सिर्फ 30 लोग मौजूद थे और यह एक प्राइवेट वेडिंग थी। इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोरों से चल रही है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की।
तस्वीरों में सामंथा को मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा जा रहा है। जिस जगह पर उनकी शादी हुई है वह लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। आज हम आपको इसी मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जो तमिलनाडु में स्थित है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास स्थित ईशा योगा सेंटर में साधगुरु द्वारा स्थापित लिंगा भैरवी मंदिर में सांमथा और राज ने साथ फेरे लिए। ईशा फाउंडेशन के अनुसार यह मंदिर देवी लिंगा भैरवी को समर्पित है। जो स्त्री शक्ति का सर्वोच्च रुप मानी गई हैं। माना जाता है कि देवी अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और उनकी खुशहाली और समृद्धि में वृद्धि होती है।
देवी के इस मंदिर की बनावट स्त्री शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। मंदिर की दीवारों पर उल्टे त्रिकोण के आकार बने हैं जो सृष्टि के गर्भ की ओर इशारा करती है। अंदर एक सीधा त्रिकोण है जो पुरुष ऊर्जा का प्रतीक है।
मंदिर के अंदर जाने पर आपको सिर्फ एक मूर्ति नहीं दिखाई देती बल्कि जीवित देवता दिखाई देते हैं जिसे प्राण प्रतिष्ठा नामक एक शक्तिशाली प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित किया गया है। इस मंदिर में महिला पुजारी भी हैं जिन्हें भैरागिनी मां कहा जाता है जो मंदिर का रखरखाव भी करती हैं।
मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं लेकिन महिलाओं को ही मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने की और देवी लिंग भैरवी की पूजा करने की अनुमति है। ईशा फाउंडेशन के अनुसार लिंग भैरवी को अंधकारमयी के रुप में दर्शाया गया है क्योंकि वह शून्यता में निवास करती हैं जहां प्रकाश नहीं है। इसी शून्यता से वह सृष्टि को जन्म देती हैं।
कैसे पहुंच सकते हैं लिंग भैरवी मंदिर
लिंगा भैरवी मंदिर तमिलनाडु के कोयंबटूर से करीब 30 किमी दूर पश्चिमी दिशा में स्थित है। कोयंबटूर के लिए चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से नियमित फ्लाइट जाती है। इसके अलावा भारत के कई शहरों से कोयंबतूर के लिए ट्रेन भी चलती हैं। एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी।
Samantha ruth prabhu married raj at linga bhairavi temple know its importance