
न्यूजीलैंड पोस्ट स्टडी वर्क वीजा
New Zealand Post Study Work Visa: विदेशों में पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में इमिग्रेशन पॉलिसी और स्टडी वीजा के नियमों को सख्त किया जा रहा है। लेकिन वहीं न्यूजीलैंड ने इसके विपरीत वीजा नियमों को सरल करने का काम किया है। जिससे विदेशी छात्रों को उनके यहां काम करने का मौका मिल सके। दरअसल न्यूजीलैंड सरकार ने पोस्ट स्टडी वर्क वीजा नियमों में बदलाव किया है। जिसके बाद यहां पर भारत समेत अन्य देशों से आने वाले छात्रों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ गए हैं।
न्यूजीलैंड सरकार ने हाल भी यह फैसला किया है कि जिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने 30 हफ्तों तक देश में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की है और इसके तुरंत बाद ही मास्टर डिग्री में एडमिशन ले रहे हैं। इन छात्रों को पोस्ट स्टडी वर्क वीजा मिल जाएगा। बता दें कि दुनिया के कई देशों में पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी के लिए पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाता है। इसकी वजह से उनके पास पढ़ाई के बाद नौकरी हासिल करने का मौका होता है।
देश में जिन स्टूडेंट्स ने करीब 30 हफ्तों तक पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की और तुरंत बाद मास्टर डिग्री में प्रवेश लिया है लेकिन उन्होंने 30 हफ्ते तक मास्टर्स की पढ़ाई नहीं की है। अब वे छात्र भी पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा एडमिशन के आधार पर पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे छात्रों को अपने कोर्स में फ्लेक्सिबिलिटी मिल सकेगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित हो पाएगा कि वे अपने पढ़ाई पूरी करने के बाद काम करने के पात्र बन रहे हैं।
वहीं अगर कोई छात्र ऐसे कोर्स की पढ़ाई पूरी कर रहा है जो पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए एलिजिबल है। लेकिन छात्र ने तुरंत ऐसे हायर लेवल कोर्स में एडमिशन लेकर उसकी पढ़ाई खत्म की है जो पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए एलिजिबल नहीं है। क्योंकि उसने वीजा के जरिए समय सीमा तक पढ़ाई नहीं की है। ऐसे में उन छात्रों को स्टूडेंट वीजा की आखिरी तारीख से पहले 12 महीने का समय में शुरुआती कोर्स के आधार पर पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर न्यूजीलैंड में छात्र तीन साल के पोस्ट स्टडी वर्क वीजा को हासिल करना चाहते हैं, तो उन्हें सरकार के नियमों का पालन करना होगा। यह उन्हें तभी मिलेगा जब वह न्यूजीलैंड में कम से कम 30 हफ्तों तक फुल टाइम पढ़ाई कर रहे हैं या मास्टर डिग्री में एडमिशन ले रहे हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!






