
गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Gaurav Khanna Visits Siddhivinayak Temple: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में जीत दर्ज करने वाले गौरव खन्ना इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। ट्रॉफी और भारी नकद पुरस्कार जीतने के बाद गौरव ने अपनी खुशी का इजहार एक खास तरीके से किया। वह अपनी जीत की निशानी चमचमाती ट्रॉफी के साथ सीधे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में गौरव सफेद परिधान में दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी मौजूद थे। मृदुल ने गौरव की ट्रॉफी हाथों में उठाकर नारे लगाते हुए इस जश्न को और भी खास बनाया।
हालांकि, इस खुशियों के बीच गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि शो के दौरान उनके बेटे को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि घर के कुछ कंटेस्टेंट्स जैसे जीशान कादरी और अभिषेक बजाज अक्सर आक्रामक होते थे और गौरव से भिड़ते रहते थे। विनोद खन्ना ने कहा “घर के अंदर कुछ लोग जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे। कई बार उन्होंने गौरव के करियर और टीवी एक्टर होने पर सवाल उठाए, जो बिल्कुल गलत था।”
उन्होंने यह भी बताया कि फरहाना ने शो में गौरव को “सुपरस्टार” कहकर उसका मजाक उड़ाया और उसके काम पर ताना कसा, जिससे गौरव अंदर से काफी आहत हुए। विनोद ने कहा कि उस पल उनका बेटा बेहद गुस्से में था और अगर वह खुद घर के अंदर होते, तो शायद प्रतिक्रिया और भी सख्त होती।
आपको बता दें, 7 दिसंबर 2025 को हुए रोमांचक फिनाले में गौरव खन्ना ने बाज़ी मारी। फरहाना भट्ट को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया, जबकि प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे। तान्या मित्तल और अमाल मलिक चौथे और पाँचवें स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें- झूठी हैं तान्या मित्तल… BB19 के घर में मुफ्त में पहनीं 800 साड़ियां, स्टाइलिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप
फिलहाल, बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव की शांत स्वभाव, खेल भावना और खुद को साबित करने की दृढ़ता ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया। अब बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि गौरव का करियर अब नई ऊंचाइयों को छुएगा। हालांकि, सामने आए वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।






