
इस ऐप को है सब पता (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : यदि आप एंड्रॉइड फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको नेविगेशन के लिए Google मैप्स का उपयोग करना होगा। Google मैप्स में कई विशेषताएं हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी हैं। आप भूल सकते हैं कि आप एक सप्ताह पहले कहाँ थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह Google ऐप इस बात पर नज़र रखता है कि आप कहाँ थे और किस समय थे?
वे हैरान हैं, लेकिन ये बिल्कुल सच है। दरअसल Google आपकी गतिविधि पर नज़र रखता है। ऐसे में गूगल मैप के इस फीचर को डिसेबल करना जरूरी है ताकि गूगल को पता न चले कि आप कहां गए हैं। इस कार्य को करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स का फॉलो करना होगा।
ये भी पढें : Childrens Day 2024: पीपीएफ, बैंक एफडी या एनपीएस? बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन
अपने फ़ोन पर Google मैप्स खोलें ऐप खोलें और फिर ऊपरी दाएं कोने में दिखाई देने वाली अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें। एक बार जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं। तो आपको कई उपयोगी सुविधाएं दिखाई देंगी जैसे प्रोफ़ाइल, टर्न ऑन Incognito Mode लोकेशन शेयरिंग, काम के फीचर्स दिखाई देंगे। आपको “टाइमलाइन” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर टैप करना होगा ऊपरी दाएं कोने में थ्री डॉट्स पर टैप करने के बाद लोकेशन एंड प्राइवेसी सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
इसके लिए सिंपल स्टेप्स करें फॉलो (कांसेप्ट सौ. सोशल मीडिया)
इसके बाद लोकेशन सेटिंग्स में टाइमलाइन इनेबल्ड का विकल्प दिखाई देगा। जहां साफ तौर पर लिखा होगा कि आप जिन जगहों पर गए हैं और जिन रास्तों पर गए हैं, उन्हें फिर से खोजें। ऐप में यह फीचर इनेबल रहता है। और उन रूट्स को जहां आपने ट्रेवल किया आप चाहें तो यहां इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः- निर्वाण बिड़ला को डेट कर रही हैं अमीषा पटेल, रोमांटिक तस्वीर पर लिखा डार्लिंग






