मुंबई: अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला की रोमांटिक पोज वाली तस्वीर वायरल हुई है। उसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है। अमीषा पटेल की अगर बात करें तो उन्होंने, ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया। लेकिन वह फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में निर्वाण बिड़ला के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई है।
यह तस्वीर खुद अमीषा पटेल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर साझा की। तस्वीर में निर्वाण बिड़ला अमीषा पटेल को गले लगाए हुए हैं। इस तस्वीर वाली पोस्ट पर कैप्शन में अमीषा पटेल ने लिखा, दुबई- मेरे डार्लिंग निर्वाण बिड़ला के साथ प्यारी शाम, इस कैप्शन के साथ अमीषा पटेल ने दिल की इमोजी भी बनाई है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर देखकर अब फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दोनों का अफेयर चल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि निर्वाण बिड़ला कौन हैं और उनकी संपत्ति कितनी है।
ये भी पढ़ें- रिक्शेवाले पर आया तारा सुतारिया का दिल, पोस्ट में साझा की तस्वीर
DUBAI — lovely evening with my darling Nirvan Birla pic.twitter.com/OUzEyO2IHh
— ameesha patel (@ameesha_patel) November 12, 2024
कौन हैं निर्वाण बिड़ला
निर्वाण बिड़ला मशहूर बिड़ला फैमिली के सदस्य हैं और वह यशोवर्धन बिड़ला के बेटे हैं। निर्वाण बिड़ला की अगर बात करें तो वह बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिड़ला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और एमडी हैं। निर्वाण बिड़ला ने एमबीए किया हुआ है और फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। निर्वाण बिड़ला की खासियत की अगर बात की जाए तो उन्हें सिंगिंग और म्यूजिक से काफी लगाव है। निर्वाण बिड़ला के पिता यशोवर्धन बिरला की नेटवर्थ करीब 37,983 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।
अमीषा पटेल बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन वो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने पिछले साल फिल्म गदर 2 से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। पहली फिल्म की तरह गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।