प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पुणे में ‘पिनकोड ऐप’ लाइव हो गया है। ‘पिनकोड’ प्लेटफॉर्म लोकल बिजनेस के साथ पार्टनरशिप करके उस शहर में रहने वालों के शॉपिंग का तरीका बदल रहा है। पारंपरिक क्विक कॉमर्स, जो डार्क स्टोर्स पर निर्भर हैं, पिनकोड ऐप, सिर्फ़ 10 मिनट में नजदीकी दुकानों से डिलीवरी करता है- सीधा आपके अपने भरोसेमंद आस-पास के बाजार से। ‘पिनकोड’, फोनपे का हाइपरलोकल क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। यह तरीका ग्राहकों को हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज से चुनने का मौका देने के साथ लोकल बिज़नेस को डिजिटल इकोनॉमी में आगे बढ़ने का मौका भी देता है।
पुणे में रिटेल की दुकानों के बेहतरीन नेटवर्क के साथ ‘पिनकोड’, सबसे बड़ा प्रोडक्ट कलेक्शन प्रदान करता है. इसमें किराने का सामान, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेलनेस, फार्मा, पेट केयर और रोज की ज़रूरत का सामान जैसी कई कैटेगरी शामिल हैं। अब बानेर, मगरपट्टा और कैंप-कोंढवा जैसे प्रमुख इलाकों के ग्राहक, डोराबजी’s, वेलनेस फॉरएवर, नेचर’s बास्केट, चिकन-विकन (बारामती एग्रो) और चैंपियन स्पोर्ट्स जैसी टॉप की लोकल दुकानों से शॉपिंग कर सकते हैं, सिर्फ़ 10-15 मिनट की फास्ट डिलीवरी के साथ।
पिनकोड के सीईओ, विवेक लोहचेब ने कहा कि ग्राहकों के लिए पिनकोड ऐप, बिना बाहर निकले अपने भरोसेमंद पड़ोस के बाजार में जाने जैसा है। यह ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ज़रूरतों के लिए अलग-अलग दुकानों से शॉपिंग करने के अनुभव देता है- चाहे वह किराने का सामान हो, दवाएं हों या रोज़ की ज़रूरतों का सामान-सभी चीज़ें एक ही जगह पर।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पारंपरिक क्विक कॉमर्स ब्रांड्स जहां डार्क स्टोर्स पर निर्भर हैं, वहीं हमारा मॉडल लोकल दुकानों को तरक्की करने का मौका देने के साथ ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा भी देता है। पुणे के गतिशील रिटेल बाज़ार ने हमें रिटेल की दुकानों का एक मजबूत नेटवर्क बनाने में सक्षम बनाया है, जो ग्राहकों को आज की गति और विश्वसनीयता के साथ उत्पादों के बड़ी रेंज में से चुनने की आज़ादी देता है। लोकल मार्केट से गहरे जुड़ाव और प्रोडक्ट्स की अनगिनत वैरायटी के साथ, पिनकोड हाइपरलोकल शॉपिंग का नए मानक सेट कर रहा है।