
Aadhaar Card में क्या है नया अपडेट। (सौ. Freepik)
Aadhaar Vision 2032: तेजी से बदलते डिजिटल और रेगुलेटरी माहौल को देखते हुए, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ‘आधार विज़न 2032’ फ्रेमवर्क की शुरुआत की है। यह पहल आधार के अगले दशक के विकास को आकार देने और डिजिटल पहचान प्लेटफॉर्म को भविष्य के लिए तैयार करने का एक स्ट्रेटेजिक और टेक्नोलॉजिकल रिव्यू है। UIDAI का टेक्नोलॉजी स्टैक, जो भारत की डिजिटल इकॉनमी की रीढ़ है, इस रोडमैप के तहत अपग्रेड होगा। इसका उद्देश्य नए डिजिटल इनोवेशन को इंटीग्रेट करना, आधार को मजबूत, सबके लिए सुलभ और भविष्य के लिए स्केलेबल बनाना है।
इस बदलाव को दिशा देने के लिए UIDAI ने एक हाई-लेवल एक्सपर्ट कमेटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता UIDAI के चेयरपर्सन श्री नीलकंठ मिश्रा कर रहे हैं। कमेटी में एकेडेमिया, इंडस्ट्री और प्रशासन के जाने-माने विशेषज्ञ शामिल हैं, जो आधार के इनोवेशन रोडमैप को मजबूत दिशा देंगे।
ये भी पढ़े: Starlink India Hiring: एलन मस्क की कंपनी में नौकरी का शानदार मौका, भारत में शुरू हुई हायरिंग
आधार विज़न 2032 दस्तावेज़ में DPDP एक्ट, प्राइवेसी और उभरते वैश्विक साइबर सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स के अनुसार आधार के अगली पीढ़ी के आर्किटेक्चर का फ्रेमवर्क शामिल होगा। इस फ्रेमवर्क में AI, ब्लॉकचेन, क्वांटम कंप्यूटिंग, एडवांस्ड एन्क्रिप्शन और आधुनिक डेटा सुरक्षा तकनीकें शामिल की जाएंगी। इसका लक्ष्य है कि आधार प्लेटफॉर्म साइबर खतरों के खिलाफ मजबूत, तेज़ी से बदलते डिजिटल माहौल के अनुकूल और भविष्य के लिए स्केलेबल बना रहे।
UIDAI इस पहल के माध्यम से डिजिटल पहचान में बेहतरीन टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, सुरक्षा और लोगों के भरोसे को सुनिश्चित करता है। विज़न 2032 केवल टेक्नोलॉजिकल लीडरशिप बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि एक सुरक्षित, समावेशी और नागरिक-केंद्रित डिजिटल पहचान के रूप में आधार की भूमिका को भी मजबूत करता है।






