
अनुपम खेर और करीना कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिय)
Anupam Kher Kareena Kapoor Mid-Air Reunion: बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता अनुपम खेर और करीना कपूर खान हाल ही में एक ही फ्लाइट में सफर करते नजर आए। यह अचानक हुआ मिड-एयर रीयूनियन दोनों के लिए बेहद खास रहा। फ्लाइट में आमने-सामने बैठते ही दोनों पुरानी यादों में खो गए और लंबे समय तक बातचीत करते रहे। इस मुलाकात की झलक अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की, जिसमें उन्होंने इसे दिल से जुड़ा पल बताया।
अनुपम खेर ने लिखा कि यह मुलाकात उन्हें करीब 25 साल पीछे ले गई, जब उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के सेट पर हुई थी। उस वक्त करीना कपूर अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं और यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। अनुपम खेर के मुताबिक, करीना थोड़ी नर्वस जरूर थीं, लेकिन उनकी आंखों में कॉन्फिडेंस और चेहरे पर अलग ही चमक साफ नजर आ रही थी।
खेर ने बताया कि करीना शुरुआत से ही काफी प्रोफेशनल और पैशनेट थीं। उन्होंने कहा कि तब भी करीना में सीखने की भूख और खुद को बेहतर साबित करने का जुनून साफ दिखता था। समय के साथ करीना ने जिस तरह अपनी वर्सेटिलिटी और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास मुकाम बनाया, वह उसी शुरुआती आत्मविश्वास का नतीजा है।
फ्लाइट में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने करियर, फिल्मों और बदलते सिनेमा पर भी चर्चा की। अनुपम खेर ने कहा कि इतने सालों बाद भी करीना में वही एंथूजियाज्म और एनर्जी है। वह आज भी नए रोल्स को लेकर उतनी ही मोटिवेटेड हैं और अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- ‘टॉक्सिक’ से सामने आया कियारा आडवाणी का पहला लुक, इमोशनल अवतार में दिखीं एक्ट्रेस
अनुपम खेर ने करीना कपूर की पर्सनालिटी की भी तारीफ की और कहा कि वह आज भी बेहद फ्रेंडली और अप्रोचेबल हैं। वह अपने को-एक्टर्स और क्रू के साथ हमेशा सम्मान से पेश आती हैं। खेर ने अपने पोस्ट में करीना और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
अनुपम खेर और करीना कपूर ने ‘रिफ्यूजी’ के अलावा ‘द शौकीन्स’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है। यह फ्लाइट रीयूनियन न सिर्फ उनकी पुरानी यादों को ताजा कर गया, बल्कि यह भी साबित करता है कि बॉलीवुड में दोस्ती और आपसी सम्मान समय के साथ और मजबूत होता जाता है।






