
Starlink ने खोली नई नौकरियां। (सौ. AI)
Starlink India Jobs: नई नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए खुशखबरी है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की कंपनी Starlink अब भारत में भी भर्ती करने जा रही है। यह वही कंपनी है जो SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट यूनिट है और देश में सुपरफास्ट इंटरनेट लाने की तैयारी में जुटी हुई है।
भारत में अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने के लिए Starlink ने पहली बार लोकल स्तर पर हायरिंग शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह कदम इसके आगामी कमर्शियल लॉन्च की तैयारियों का अहम हिस्सा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink अब देश में टेक्निकल, फाइनेंस, और मैनेजमेंट जैसे कई विभागों में प्रतिभाशाली लोगों को भर्ती कर रही है।
कंपनी ने LinkedIn और SpaceX Career Portal पर कई नई जॉब वैकेंसीज़ पोस्ट की हैं। इनमें योग्य उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी पैकेज दिया जाएगा। Starlink भारत में ऐसी टीम तैयार कर रही है जो लॉन्च से पहले फाइनेंशियल, अकाउंटिंग, और कंप्लायंस से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को संभाल सके।
कंपनी भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह लॉन्च भारत के इंटरनेट सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि इससे देश के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा।
Starlink भारत में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने सरकार से मुंबई, चेन्नई, और नोएडा में अपने पहले तीन गेटवे स्टेशन स्थापित करने की अनुमति मांगी है। ये स्टेशन कंपनी के बैकएंड नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे, जो हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को सपोर्ट करेंगे। भविष्य में Starlink अन्य राज्यों और शहरों में भी अपना नेटवर्क विस्तार करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़े: स्वदेशी चैटिंग ऐप Arattai में जल्द आने वाला है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, Zoho फाउंडर ने दी जानकारी
Starlink ने भारत में अपने ऑपरेशनल बेस के रूप में Bengaluru को चुना है। कंपनी ने फिलहाल Finance और Accounting Department में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें Tax Manager, Accounting Manager, Payments Manager, और Senior Treasury Analyst जैसे पद शामिल हैं। ये सभी भर्तियां बेंगलुरु ऑफिस के लिए की जा रही हैं, और आवेदन LinkedIn व SpaceX के ग्लोबल करियर पोर्टल पर लाइव हैं।
Starlink ने अपनी जॉब पोस्टिंग में स्पष्ट किया है कि सभी पदों पर ऑन-साइट वर्क ही होगा। कंपनी ने बताया कि इनमें रिमोट या हाइब्रिड वर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही, केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास भारत में वैध वर्क ऑथराइजेशन है।






