
‘टॉक्सिक’ से सामने आया कियारा आडवाणी का पहला लुक
Kiara Advani Toxic First Look: यश, नयनतारा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस फिल्म से कियारा आडवाणी का पहला लुक सामने आ गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कन्नड़ सुपरस्टार यश ने खुद इंस्टाग्राम पर कियारा का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
जारी किए गए पोस्टर में कियारा आडवाणी बेहद अलग और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वह एक फैशन रैंप पर वॉक करती दिखाई दे रही हैं, जहां उन्होंने ऑफ-शोल्डर हाई-स्लिट गाउन पहना हुआ है। उनका लुक कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस है, लेकिन चेहरे पर आंसुओं के निशान उनकी कहानी में छिपे दर्द और संघर्ष की ओर इशारा करते हैं।
खास बात यह है कि जहां एक तरफ कियारा की आंखों में आंसू हैं, वहीं उनके पीछे जश्न का माहौल दिखाया गया है, जो इस किरदार की इमोशन को दर्शाता है। पोस्टर शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा कि टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में नादिया के रूप में कियारा आडवाणी। इसके साथ ही कियारा के किरदार का नाम भी सामने आ गया है। माना जा रहा है कि नादिया का किरदार फिल्म में काफी अहम और प्रभावशाली होने वाला है।
कियारा आडवाणी के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि अब टीजर का इंतजार नहीं हो रहा, तो किसी ने कहा, ओह माय गॉड, क्या लुक है। वहीं एक यूजर ने फिल्म को भारत की सबसे बड़ी फिल्म तक बता दिया। फैंस को कियारा का यह इंटेंस और इमोशनल अवतार काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं, जो अपनी अलग सोच और मजबूत कहानी कहने के लिए जानी जाती हैं। यह फिल्म यश की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भारती सिंह हुईं इमोशनल, वॉटर बैग ब्रेक होते ही बिगड़ी हालत
यश न सिर्फ ‘टॉक्सिक’ में लीड रोल निभा रहे हैं, बल्कि इसके राइटिंग और प्रोडक्शन टीम का भी हिस्सा हैं। मार्च 2025 में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें यश का स्टाइलिश और दमदार लुक सामने आया था। ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कियारा आडवाणी के पहले लुक के बाद अब दर्शकों की नजरें फिल्म के टीजर और ट्रेलर पर टिकी हैं।






