
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune Murder Case News In Hindi: पुणे जिले के जेजुरी इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार के जुनून में एक युवक ने महिला के पति की बेरहमी से हत्या कर दी।
जेजुरी पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुशांत संदीप मापारे (21) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस साजिश में शामिल एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय दीपक गोरख जगताप (निवासी मालशिरस) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुशांत एक विवाहित महिला से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था।
महिला की शादी दीपक से हो जाने के बाद सुशांत बदला लेने की फिराक में था। 14 दिसंबर को दीपक का शव मालशिरस के रामकाठी खेत में खून से लथपथ मिला था, जिसके शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे।
ये भी पढ़ें :- Pune News: मनपा चुनाव से पहले पुणे-पिंपरी में बड़ा दलबदल, भाजपा को बढ़त
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप गिल के मार्गदर्शन में जांच शुरू हुई तो शक की सुई सुशांत पर टिकी, आरोपी यवत इलाके में छिपकर भागने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा, अदालत ने आरोपी को 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने पूरे पुरंदर इलाके में सनसनी फैला दी है।






