इन iPhone को बंद किया जा रहा है। (सौ. Apple)
ऑनलाइन सस्ते में iPhone खरीदने की चाहत में कई लोग ऐसे मॉडल्स का चुनाव कर लेते हैं जो अब कंपनी की नजर में आउटडेटेड हो चुके हैं। कई बार दुकानदार भी पुराने स्टॉक को निकालने के लिए बेहद कम कीमत पर डील ऑफर करते हैं, जिससे ग्राहक बिना सोचे-समझे फोन खरीद लेते हैं। लेकिन यह ‘सस्ती खरीद’ भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है।
अक्सर लोग किसी परिचित से या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सेकेंड हैंड iPhone खरीदते हैं। लेकिन जब फोन में खराबी आती है और सर्विस सेंटर का रुख करते हैं, तब पता चलता है कि अब कंपनी इसकी मरम्मत नहीं करती। अगर आप भी पुराने iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो अभी रुक जाइए। Apple ने अपनी विंटेज और ऑब्सोलीट डिवाइसेज़ की लिस्ट अपडेट कर दी है, और इसमें दो बेहद पॉपुलर मॉडल्स – iPhone 7 Plus और iPhone 8 – को भी शामिल कर लिया गया है।
Apple ने अब iPhone 7 Plus और iPhone 8 को आधिकारिक तौर पर विंटेज लिस्ट में डाल दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर ये डिवाइस खराब हो जाएं तो Apple अब इनकी रिपेयरिंग या ओरिजिनल पार्ट्स उपलब्ध नहीं कराएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “अब ये दोनों मॉडल्स कंपनी की सर्विस पॉलिसी से बाहर हैं।”
2 जून से Netflix इन पुराने डिवाइस पर होगा बंद, यूज़र्स के लिए बड़ी चेतावनी!
Apple उन डिवाइस को विंटेज की कैटेगरी में रखता है जिनकी बिक्री 5 से 7 साल पहले बंद हो चुकी होती है। यानी अगर किसी डिवाइस की सेल 2018 से पहले बंद हो गई थी, तो 2025 तक वो प्रोडक्ट ‘विंटेज’ घोषित किया जा सकता है।