Netflix इन चीजों पर अब नहीं चलेगा। (सौ. Netflix)
अगर आप भी अब तक अपने पुराने Amazon Fire TV Stick पर Netflix का लुत्फ उठा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है। नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि 2 जून 2025 से कुछ पुराने Fire TV डिवाइस पर इसकी सेवा बंद हो जाएगी।
नेटफ्लिक्स अब एक नई और एडवांस वीडियो स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी AV1 फॉर्मेट को अपनाने जा रहा है। इस तकनीक की खासियत यह है कि ये कम डेटा में भी बेहतरीन वीडियो क्वालिटी देती है। मगर दिक्कत ये है कि पुराने डिवाइसेज़ इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं करते, खासकर वे Fire TV मॉडल जो 2014 से 2016 के बीच लॉन्च हुए थे।
यह बदलाव खासतौर पर इन डिवाइसेज़ को प्रभावित करेगा:
अगर आप इन पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं और नेटफ्लिक्स आपकी एंटरटेनमेंट का अहम हिस्सा है, तो अब वक्त आ गया है अपने सेटअप को अपग्रेड करने का। आज के नए डिवाइस जैसे कि Fire TV Stick 4K न सिर्फ शानदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं, बल्कि उनमें लेटेस्ट स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद होती है।
फिलहाल, ये डिवाइस अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर लगभग ₹5999 में उपलब्ध हैं। हालांकि, कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है।
सरकार लाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुपर ऐप, BHEL को सौंपी गई बड़ी ज़िम्मेदारी
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और पुराने डिवाइस अब आउटडेटेड होते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने पसंदीदा Netflix शोज़ और फिल्मों को बिना किसी रुकावट के देखना चाहते हैं, तो नए डिवाइस में निवेश करना एक स्मार्ट फैसला होगा।