iPhone 17 air का कैसा होगा लुक। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: Apple हर साल सितंबर में अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करता है, और इस बार भी टेक लवर्स बेसब्री से iPhone 17 Series का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बार कंपनी ने एक बड़ा बदलाव किया है—iPhone 17 Plus वेरिएंट को हटाने की तैयारी चल रही है। इसकी जगह iPhone 17 Air को लॉन्च किया जा सकता है, जो एक नया और हल्का मॉडल होगा। Apple से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं, तो आइए जानते हैं कि iPhone 17 Air किन खास फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री करेगा।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बनाया जा सकता है। इसकी मोटाई केवल 5.5mm होगी, जिससे यह सबसे स्लिम और स्टाइलिश स्मार्टफोन बन सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple इस पतले डिजाइन के साथ हार्डवेयर पर कोई समझौता करता है या नहीं।
जहां iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा और iPhone 17 Pro/Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेगा, वहीं iPhone 17 Air को 48MP सिंगल रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा, जिससे यूजर्स को हाई-क्वालिटी इमेज क्लिक करने का शानदार अनुभव मिलेगा।
iPhone 17 Air में 6.6 इंच से 6.7 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसका स्क्रीन साइज iPhone 17 से बड़ा लेकिन Pro Max से छोटा होगा। अल्ट्रा-थिन डिजाइन और बड़ी स्क्रीन इसे उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प बनाएंगे, जो पतले और हल्के स्मार्टफोन की तलाश में हैं।
Apple इस बार iPhone 17 Air में अपना खुद का 5G मॉडम देने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो यह Apple का दूसरा ऐसा फोन होगा, जिसमें कंपनी की खुद की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले iPhone 16E में भी Apple ने अपना 5G मॉडम यूज किया था।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Apple iPhone 17 Air में A19 Bionic प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, Pro और Pro Max वेरिएंट्स में A19 Pro Bionic चिपसेट देखने को मिलेगा, लेकिन Air मॉडल की कीमत को देखते हुए इसमें A19 चिप दी जाएगी। यह प्रोसेसर भले ही ज्यादा पावरफुल न हो, लेकिन फिर भी यह बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
अगर आप एक पतला, हल्का और हाई-परफॉर्मेंस वाला iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone 17 Air आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। नया डिज़ाइन, बड़ी स्क्रीन, दमदार कैमरा और Apple का खुद का 5G मॉडम इसे एक अलग पहचान देंगे। अब बस सितंबर का इंतजार है, जब Apple इस फोन को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगा।