ChatGPT का मजेदार जवाब। (सौ. AI)
ChatGPT Jokes: आज के दौर में जहां डेटा एनालिटिक्स को सबसे जटिल और तकनीकी कामों में गिना जाता है, वहीं एक मजेदार घटना ने इसे बिल्कुल अलग अंदाज़ में प्रस्तुत कर दिया। एक सीनियर डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट ने जब मज़ाक में ChatGPT से अपने काम को बच्चों की भाषा में समझाने को कहा, तो जो जवाब आया उसने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
कंसल्टेंट ने ChatGPT से पूछा “एक सीनियर डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट क्या करता है, इसे ऐसे समझाओ कि पाँच साल का बच्चा भी समझ सके।”
इस पर ChatGPT ने कहा, “डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट उन लोगों के लिए चीज़ें गिनता है जो खुद गिनने में व्यस्त या सक्षम नहीं होते। जैसे अगर तुम्हारी माँ तुमसे कहे कि अपने कमरे के सारे खिलौने गिनो, और इसके बजाय वह किसी अजनबी को पैसे देकर बुलाए जो गिनती करके रंगीन चार्ट बना दे कि तुम्हारे पास 10 कारें, 5 गुड़िया और 3 ब्लॉक्स हैं। बस यही काम डेटा कंसल्टेंट करता है, फर्क सिर्फ इतना है कि खिलौनों की जगह वह गिनता है कि मंगलवार को कितने लोगों ने आइसक्रीम खरीदी।”
कंसल्टेंट ने हंसी और थोड़ी ‘पेशेवर चोट’ के साथ कहा, “इतना सटीक वर्णन सुनकर मैंने कभी खुद को इतना पेशेवर रूप से आहत महसूस नहीं किया”
मजाक यहीं खत्म नहीं हुआ। कंसल्टेंट ने यह मजेदार बातचीत अपनी माँ को भेजी। माँ ने जवाब दिया, “ओह, तो तुम खिलौने गिनने वाले हो! अब समझ में आया।” यानी, मास्टर्स डिग्री के बावजूद बेटे की पहचान एक “खिलौना गिनने वाले” के तौर पर ही रह गई।
कंसल्टेंट ने जब यह बात अपने 6 साल के भांजे को बताई तो उसने तुरंत कहा, “तो तुम चीज़ें गिनते हो? ये तो मैं भी कर सकता हूँ।” और फिर 47 तक गिनती करके बीच में तितली देखकर ध्यान भटका लिया। बच्चे की मासूम टिप्पणी सही भी निकली असल में काम गिनने का ही तो है!
वहीं, एक सहकर्मी जो Marketing Strategy Director हैं, उन्होंने भी ChatGPT से अपने काम की परिभाषा पूछी। जवाब मिला, “वह कंपनियों को यह तय करने में मदद करती हैं कि उनकी तस्वीरों में कौन-से रंग अच्छे लगेंगे और कौन-से शब्द सबसे रोमांचक सुनाई देंगे ताकि लोग वो चीज़ें खरीद लें जिनकी शायद उन्हें ज़रूरत भी न हो।” इस पर सहकर्मी हंसी और हल्की-सी ‘अस्तित्ववादी संकट’ दोनों में डूब गईं।
ये भी पढ़े: ICICI बैंक वसूलेगा शुल्क, UPI लेनदेन पर पेमेंट एग्रीगेटर पर असर, क्या है सच्चाई?
यह कहानी बताती है कि तकनीकी और जटिल लगने वाले प्रोफेशन भी आम लोगों और बच्चों की नज़र में कितने सरल और मजाकिया हो सकते हैं। कभी-कभी सच्चाई हंसी में लिपटी हुई सबसे गहरी चोट कर जाती है।