
Instagram-Facebook (सौ.Freepik)
Online Shopping. सोशल मीडिया के जमाने में आजकल सभी लोग बड़े-बड़े शॉपिंग प्लेटफार्म से शॉपिंग करते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शॉपिंग पेज बनाते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनसे कई लोग शॉपिंग भी करते हैं लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए कुछ भी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़ा स्कैम भी हो सकता है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर कई ई-कॉमर्स कंपनी की विज्ञापन आते हैं और विज्ञापन के जरिए आप शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले आपको सावधानी जरूर करनी चाहिए। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखने के बाद प्रोडक्ट आर्डर करके उसकी पेमेंट करते हैं। तो हो सकता है कि आपके साथ भी एक बड़ा स्कैन हो जाए।
ये भी पढ़े: WhatsApp के इस्तेमाल के लिए अब नहीं होगी फोन नंबर की जरूरत, इस नए अपडेट से मिलेगा फायदा
बता दे की इन प्लेटफॉर्म्स भी दिखाए जाने वाले विज्ञापन बिल्कुल असली ब्रांड के विज्ञापनों की तरह लगते हैं। जो फर्जी वेबसाइट तक आपको ले जा सकते हैं। ऐसे में लोग आसानी से धोखा भी खा जाते हैं। जिसमें जब तक लोग समझ पाए उससे पहले ही वह अपने पैसे गवा चुके होते हैं।
ये भी पढ़े: 11 हजार से भी कम दाम में खरीदें ये 5G Smartphone, फीचर्स के सामने कीमत लगेगी कम
अगर आप भी इन विज्ञापनों वाले स्कैन से बचना चाहते हैं। तो ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले विज्ञापन को ध्यान से देखे और देखे कि कहीं उसे पर स्पॉन्सर लिखा हुआ है। अगर ऐसा नहीं लिखा तो वह एक फर्जी लिंक हो सकता है। ऐसे विज्ञापनों पर क्लिक करने से पहले इसकी कमेंट बॉक्स को जरुर चेक करें और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर उसका रिव्यू भी देखें।
स्कैन से बचने के लिए ज्यादातर कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प को चुने हालांकि इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचना ही आपके लिए सही रहेगा।






