Redmi 13C 5G (सौ.सोशल मीडिया)
Redmi 13C 5G. क्या आप भी कम कीमत में एक अच्छा 5G फोन खरीदना चाहते हैं? जिसके अंदर कैमरा की अच्छी फैसिलिटी के साथ कई सारे फीचर्स हो और जो आपकी जेब पर भी ज्यादा जोर ना दे तो आज की इस खबर के माध्यम से हम आपके लिए ऐसे ही फोन की जानकारी लेकर आए हैं जो सभी फीचर्स के साथ आपके बजट में भी मिलेगा।
अगर आप भी बजट में 5G का शानदार फोन लेना चाहती है। तो आप शाओमी की तरफ जा सकते हैं। शाओमी का Redmi 13c 5G फोन आपको हर एक तरह से पसंद आएगा। इसके अंदर आपको स्टारट्रेल सिल्वर, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में मिल सकता है। तो आईए जानते हैं इसमें कौन सी फीचर है जो आपके लिए किफायती होने वाले हैं।
ये भी पढ़े: Apple Iphone 16 के कैमरा में इस बार क्या कुछ होगा खास, लीक डिटेल्स में सामने आई जानकारी
Redmi 13C 5G (सौ.सोशल मीडिया)
ये भी पढ़े: Driving में होती है गलती तो अभी जान लें नियम, कार चलाते समय रखें ध्यान
इस फोन की कीमत के बारे में बताएं तो Redmi 13C 5G फोन की शुरुआत की कीमत 10,499 है। ऐसे में यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा और आप इसे आराम से खरीद सकते हैं।
अगर आप 4G+128GB वेरिएंट की खरीद करते हैं, तो आपको 10,499 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 6G+128GB वेरिएंट की कीमत 11,254 रुपये है। वही 8G+128GB वेरिएंट की कीमत 13,410 रुपए आपको पड़ेगी। इसके साथ ही आखिर में बात दें कि आप रेडमी फोन की खरीद ऑनलाइन वेबसाइट से भी कर सकते हैं या फिर फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।