India AI Mission जो जल्द ही सरकार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: भारत सरकार ने देश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक को बढ़ावा देने के लिए “इंडिया एआई मिशन” की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कुल बजट ₹10,370 करोड़ (लगभग $1.25 बिलियन) तय किया गया है। मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत को एआई के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाना और नई तकनीकों को विकसित करना है।
इस मिशन के तहत सरकार एआई रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देगी ताकि भारत विश्व स्तर पर एआई नवाचार का केंद्र बन सके। इस योजना के तहत निम्नलिखित प्रमुख कार्य किए जाएंगे:
सरकार इस मिशन के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी।
“इंडिया एआई मिशन” के तहत भारतीय स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे नए एआई उत्पाद और सेवाएं विकसित कर सकें। इससे भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, सरकार डेटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग और सुपरकंप्यूटर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में निवेश करेगी, जिससे एआई आधारित शोध और विकास को बल मिलेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: “इंडिया एआई मिशन भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आत्मनिर्भर बनाएगा। यह इनोवेशन और अनुसंधान के लिए एक नया युग स्थापित करेगा।” सरकार का मानना है कि इस मिशन से देश में एआई आधारित स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी कंपनियों और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।