Chrome में कई तरह के नए फीचर्स आईफोन यूजर्स के लिए आए है। (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Google iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इसके अंदर Chrome ब्राउज़र में एक नया अपडेट जारी किया गया है, जो यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देगा। नई अपडेट के अंदर गूगल लेंस के साथ इंटीग्रेशन, बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट, स्मार्ट शॉपिंग टूल्स और स्ट्रीमलाइंड एड्रेस व्यूइंग शामिल हैं।
iPhones में अब यूजर सीधे Chrome के अंदर गूगल लेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे यूजर को कोई भी फोटो सर्च करने में आसानी होगी और इसकी मदद से अच्छे शॉपिंग एक्सपीरियंस को भी वह देख पाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर यूजर्स फोटो पर क्लिक करते हैं, तो उनकी ड्रेस का लिंक उन्हें मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: WhatsApp पर आया शादी के कार्ड का स्कैम, इस तरह की चीज़ को न करें डाउनलोड
अब यूजर्स को स्टोरेज फुल होने वाली प्रॉब्लम से दूर किया जाएगा क्योंकि Chrome अब यूजर्स को फाइल्स और फोटो को सीधे गूगल ड्राइव और फोटो में सेव करने का ऑप्शन दे रहा है। डाउनलोड की कई फाइलें ऑटोमेटिकली ड्राइव में Saved from Chrome से की जा सकती हैं।
Chrome अपने डिवाइस में एक बार में कई फोटो जोड़ने की सेवा दे रहा है, जो गूगल डिवाइस के ऑप्शन में मिलेगी। अगर आप किसी फोटो को Chrome से सेव करते हैं, तो वह पिक्चर लंबे समय तक दबाए रखने पर Saved in Google Photos के ऑप्शन को भी दिखाएगी।
यूजर्स को शॉपिंग इनसाइड का एक्सेस भी दिया जाएगा, जो ऑनलाइन खरीदारी के लिए बेस्ट डील्स देने में मदद करेगा। इस फीचर में अच्छे डील्स की नोटिफिकेशन वापस तक पहुंचाई जाएगी, जिसके अंदर आप प्राइस हिस्ट्री और प्राइस ट्रैकिंग की जानकारी भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, एक ट्रिक से चलेगा पता
वेबसाइट पर अब एड्रेस पर नेविगेट करना भी आसान हो जाएगा, क्योंकि अब अंडरलाइन की गई सभी चीजों पर Chrome काम करेगा और गूगल मैप पर स्विच करने में मदद करेगा।