WhatsApp पर एक नया स्कैम आया है जिसमें शादी के कार्ड से धोखा हो रहा है। (सौ. AI)
नवभारत डिजिटल डेस्क. कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड सामने आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके स्कैमर धोखाधड़ी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने एक नया तरीका निकाल लिया है, जिससे सभी को सावधान रहना जरूरी है। शादियों का समय चल रहा है, ऐसे में WhatsApp के जरिए लोग शादी का कार्ड आमतौर पर भेजते हैं। अब स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए डिजिटल शादी के कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि WhatsApp पर शेयर किए जाने वाले डिजिटल शादी के कार्ड का इस्तेमाल पर्सनल डेटा को चुराने और मालवेयर फैलाने के लिए किया जा रहा है।
स्कैमर्स ने WhatsApp के जरिए शादी के कार्ड के रूप में खतरनाक APK फाइल्स भेजना शुरू कर दिया है और फाइल्स को डाउनलोड करने से फोन में वायरस डाउनलोड हो जाता है और हैकर्स डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं। इससे उनकी जानकारी चुराने, फोन, मैसेज भेजने या फिर बाकी चीजों की छेड़खानी शामिल है। ऐसे में यूजर्स को सावधान रहने और संदिग्ध फाइल को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़े: WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, एक ट्रिक से चलेगा पता
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WhatsApp स्कैम मालवेयर डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को धोखा देने वाली फर्जी शादी के निमंत्रण का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अंदर एक मैसेज भेजा जाता है, जो शादी की इनविटेशन का है और APK फाइल उसमें छुपी होती है। एक बार डाउनलोड करने के बाद फाइल ऐप इंस्टॉल हो जाता है, जो साइबर अपराधियों द्वारा यूज किया जाता है। इससे उन्हें फोन की सभी जानकारी और कंट्रोल मिल जाता है।
ये भी पढ़े: ISRO और NASA का संयुक्त मिशन NISAR, एक नए कदम का देता है इसारा
WhatsApp के माध्यम से फैल रहे इस अपराध को साइबर अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश से साइबर पुलिस ने नागरिकों को अज्ञात नंबरों से आने वाले मैसेज खास तौर पर अटैचमेंट को न खोलने के लिए कहा है और सावधान रहने का आग्रह किया है। उन्होंने यूजर्स को किसी भी अनजान सोर्स की फाइल को डाउनलोड करने से मना किया है क्योंकि वह स्कैमर्स के द्वारा भेजी हो सकती है।