
WhatsApp में आप पता कर सकते है कि किसने आपको ब्लॉक किया है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. WhatsApp का इस्तेमाल लाखों करोड़ों लोग करते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त आपसे नाराज हो जाए, तो वह आपको ब्लॉक भी कर देता है, जिसके कारण आप अपने WhatsApp पर मैसेज या कॉल नहीं कर पाते। लेकिन कई बार पता ही नहीं चलता है कि किसने आपको ब्लॉक कर दिया। ऐसे में एक ट्रिक के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपको WhatsApp पर किसने ब्लॉक किया है।
WhatsApp पर किसने आपको ब्लॉक किया है, इसे आसानी से पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक तरीका अपनाना है, जिससे आप ब्लॉक किए हुए व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं।
ऐसे में जब आप उस व्यक्ति को मैसेज भेजेंगे, तो आपका मैसेज भी नहीं जाएगा। यदि मैसेज पर सिंगल टिक लगता है, तो इसका मतलब है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है।
इसी के साथ, ब्लॉक हुए नंबर पर कॉल करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं आता। आप कितनी बार भी ट्राई करेंगे, कॉल कनेक्ट नहीं होगा।
ये भी पढ़े: ISRO और NASA का संयुक्त मिशन NISAR, एक नए कदम का देता है इसारा
एक और माध्यम से पता कर सकते हैं कि आपके नंबर को किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं। इसके लिए WhatsApp ग्रुप भी बनाए जाते हैं, जिसमें व्यक्ति को ग्रुप में ऐड करें। अगर व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है, तो आप उनके नंबर को ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएंगे।






