Sundar Pichai ने AI के बारे में क्या कहा है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. गूगल की पैरंट कंपनी Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एक बड़ी बात कही है और बयान भी दिया है। उनके बयान से कई लोगों के दिल की धड़कनें भी बढ़ गईं। भारतीय मूल के CEO सुंदर पिचाई ने 29 अक्टूबर को कहा कि गूगल कंपनी में 25% से ज्यादा कोड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किया जा रहा है। सुंदर पिचाई ने यह भी बताया कि कैसे वे अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इस जेनरेटेड कोड को रिव्यू करते हैं और बाद में इंजीनियर इसे इस्तेमाल करते हैं।
सुंदर पिचाई ने कंपनी की इनकम पर एक कांफ्रेंस कॉल आयोजित की थी, जो इन-हाउस थी। इस दौरान सुंदर पिचाई ने कहा कि यह हमारे इंजीनियर को ज्यादा करने और तेजी से काम करने में मदद कर रहा है। मैं हमेशा इस प्रोग्राम की वजह से उत्साहित रहता हूं।
ये भी पढ़े: क्यों बढ़ रही है Mount Everest की ऊंचाई? ये है वजह
इसी के साथ उन्होंने बताया कि बीते साल कंपनी ने AI रिसर्च यूनिट बनाई थी, जिसका नाम DeepMind और Google Brain था। इसके बाद कंपनी ने दोनों को मिलाकर एक सिंगल डिवीजन में तैयार किया, जिसका नाम Google DeepMind रखा गया, जिसकी कमान Demis Hassabis को दी गई है।
Alphabet ने Gemini को पेश किया है, जो AI मॉडल है और इसके अंदर कई सारे अपडेट्स को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में भी कई अपडेट्स को शामिल किए जाएंगे। इसके बाद Gemini App की टीम को भी Google DeepMind में ही शामिल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Google Pay पर 1001 रुपये जीतने का मिलेगा मौका, क्या है ये धमाकेदार ऑफर
आने वाले समय की बात बताएं तो गूगल AI पर लंबे तरीके आजमाए जा रहे हैं। उसके मुताबिक Microsoft, Facebook के पैरेंट Meta और OpenAI के साथ आने वाले दिनों में कंपनी AI मॉडल को बना सकती है, जिसके अंदर कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। Apple ने भी अपना मॉडल Apple Intelligence तैयार किया है। इसके अलावा कई और तरह के AI इंटेलिजेंस को मार्केट में देखा जाएगा।