Cryptocurrency (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में क्रिप्टोकरेंसी न केवल निवेश का एक नया माध्यम बन चुकी है, बल्कि साइबर अपराधियों की नजरों में भी आ गई है। अगर आप भी बिटकॉइन, ईथरियम या किसी अन्य डिजिटल करेंसी में निवेश कर चुके हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि इसे कैसे सुरक्षित रखा जाए। थोड़ी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को मिनटों में खत्म कर सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी और प्रभावी उपाय, जिनकी मदद से आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।
ऑनलाइन वॉलेट की तुलना में हार्डवेयर वॉलेट (जैसे Ledger या Trezor) ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। यह एक USB डिवाइस की तरह होता है, जिसमें आपकी डिजिटल करेंसी ऑफलाइन स्टोर रहती है। इससे कोई भी हैकर आपकी क्रिप्टो को इंटरनेट के जरिए एक्सेस नहीं कर सकता।
अपने सभी क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट्स में 2FA (Two-Factor Authentication) को जरूर एक्टिवेट करें। इससे सिर्फ पासवर्ड डालना ही नहीं, बल्कि एक OTP या Authenticator App के जरिए दूसरी बार वेरिफिकेशन करना भी ज़रूरी हो जाता है।
क्रिप्टो से जुड़े सभी लॉगिन्स के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें। एक ही पासवर्ड को बार-बार इस्तेमाल करने की गलती न करें। बेहतर होगा कि पासवर्ड मैनेजर टूल का इस्तेमाल करें जो आपको सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
क्रिप्टो ट्रांजैक्शन करते समय पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है। हमेशा सेक्योर और ट्रस्टेड नेटवर्क का ही प्रयोग करें।
अपने वॉलेट की रिकवरी फाइल या सीड फ्रेज़ का बैकअप जरूर बनाएं और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर ऑफलाइन स्टोर करें। यह आपको तब काम आएगा जब आप अपना वॉलेट डिवाइस खो दें या उसे एक्सेस न कर पाएं।