
पिस्तौल की चोरी (सौ. सोशल मीडिया )
Vasai Virar News In Hindi: ऐन चुनाव के दौरान नालासोपारा में एक पुलिसकर्मी की पिस्टल चोरी होने की घटना घटी है। पुलिसकर्मी, एक विधायक का अंगरक्षक था, और वह अपने मोबाइल फोन पर रील देखते हुए सो गया, तभी उसकी पिस्टल चोरी हो गई।
हालांकि, अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद कर लिया है। लेकिन, इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। पुलिस कांस्टेबल मोश शेंबडे (25) मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट में काम करते हैं।
वर्तमान में वह नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजन नाइक के अंगरक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले हफ्ते अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद, वे नालासोपारा के यशवंत गौरव इलाके में डिनर करने के बाद दोस्तों के साथ बातें कर रहे थे। रात 1।30 बजे के बाद उन्हें नींद आ गई। उसी दौरान, किसी ने उनकी कमर के होल्स्टर में रखी पिस्टल चुरा ली।
ये भी पढ़ें :- Andheri East: कभी कांग्रेस का गढ़ रहा अंधेरी पूर्व, अब शिंदे गुट का दबदबा
उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब वे नींद से जागे। हर जगह ढूंढने के बाद भी पिस्टल नहीं मिली, तो शेंबडे की शिकायत पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज किया गया। जिसके पश्चात अपराध शाखा यूनिट 3 की टीम ने प्रजनेश पवार (25) नामक आरोपी चोर को गिरफ्तार कर चोरी की पिस्टल जब्त कर ली। नालासोपारा पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने पिस्टल क्यों और कैसे चुराई, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है।






