
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
BJP Candidate Won Unopposed: मनपा चुनाव की वोटिंग से पहले ही भारतीय जनता पार्टी का पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में खाता खुल गया है। पुणे से दो उम्मीदवार और पिंपरी चिंचवड़ से दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए है। पुणे के प्रभाग क्रमांक 35 (सनसिटी-माणिकबाग) से भाजपा की मंजुषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। विशेष बात यह है कि ये दोनों ही नेता लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड पिंपरी चिंचवड़ मनपा में वार्ड क्रमांक छह में उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने के कारण भाजपा के रवि लांडगे के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब वार्ड क्रमांक 10 शाहूनगर, संभाजीनगर में भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने से भाजपा की सुप्रिया चांदगुडे की निर्विरोध जीत तय हो गई है। चुनाव से पहले ही भाजपा के दो नगरसेवक निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
पुणे में मंजुषा नागपुरे की उम्मीदवारी को लेकर चुनाव प्रक्रिया के दौरान काफी राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिली थीं। चर्चा थी कि पार्टी के ही कुछ नेताओं ने उनकी उम्मीदवारी कटवाने के प्रयास किए ब्ये, लेकिन भाजपा द्वारा किए गए आंतरिक सर्वेक्षण में उनका नाम सबसे आगे रहा, पिचि मनपा चुनाव से पहले एनसीपी (अजित पवार गुट) को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें:- पुणे में सड़कों पर नहीं, जमीन के नीचे दौड़ेंगी गाड़ियां! CM फडणवीस ने तैयार किया मास्टरप्लान
भाजपा के दो उम्मीदवार यहां से निर्विरोध चुने गए है। वार्ड क्रमांक दस के अंतर्गत शाहूनगर, संभाजीनगर, एचडीएफसी कॉलोनी, इंदिरानगर, दत्तनगर, विद्यानगर, लालटोपीनगर, अमृतेश्वर कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी और मोरवाडी क्षेत्र में नागरिकों के पिछड़ा वर्ग था।






