
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bengaluru Traffic Viral Video : सोचिए, आपको सिर्फ आधा किलोमीटर जाना हो और गूगल मैप बताए कि वहां पहुंचने में 21 मिनट लगेंगे। यह किसी मजाक या तकनीकी गड़बड़ी का मामला नहीं है, बल्कि भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहे जाने वाले बेंगलुरु की सच्चाई है।
सोशल मीडिया पर अंजलि नाम की एक यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर के ट्रैफिक और इंफ्रास्ट्रक्चर की असल तस्वीर लोगों के सामने रख दी है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की परेशानी नहीं, बल्कि पूरे शहर का दर्द है।
वायरल वीडियो में अंजलि अपनी कार के अंदर से मोबाइल पर चल रहे नेविगेशन सिस्टम (GPS) को रिकॉर्ड करती नजर आती हैं। स्क्रीन पर दिख रही जानकारी किसी को भी हैरान कर सकती है। दूरी सिर्फ 750 मीटर दिखाई जा रही है, लेकिन अनुमानित समय पूरे 21 मिनट बताया जा रहा है।
अंजलि ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सिर्फ बेंगलुरु की बातें।” इतने कम फासले के लिए इतना ज्यादा समय, यह ट्रैफिक जाम की गंभीर स्थिति को साफ तौर पर दिखाता है। वीडियो सामने आते ही लोग खुद को इससे जोड़ने लगे और कमेंट सेक्शन में अपने-अपने अनुभव साझा करने लगे।
ये खबर भी पढ़ें : फावड़े और प्रेस से हेयरकट! हार्डवेयर जैसी दुकान में बाल काटकर दुनिया भर में वायरल हुआ ये बार्बर
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मजाक और गुस्से के बीच झूलती नजर आईं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि कार वहीं छोड़कर पैदल निकल लो, शायद जल्दी पहुंच जाओ। दूसरे यूजर ने दावा किया कि यह वीडियो फीनिक्स मॉल के आसपास का हो सकता है, जहां अक्सर यही हाल रहता है।
कई लोगों ने वीकेंड और त्योहारों पर इस इलाके में जाने को ‘पाप’ तक बता दिया। यूजर्स का कहना है कि बढ़ती गाड़ियों और संकरी सड़कों की वजह से बेंगलुरु का ट्रैफिक आम लोगों के सब्र की परीक्षा ले रहा है। यह वीडियो एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि शहर में विकास के साथ-साथ मजबूत ट्रैफिक मैनेजमेंट की कितनी सख्त जरूरत है।






