
SIM Card (Source. Freepik)
SIM Card Security: आज के डिजिटल दौर में साइबर ठग हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब फ्रॉड का सबसे आसान जरिया बन चुका है आपका SIM कार्ड। अगर आपकी SIM बिना लॉक है, तो आपकी प्राइवेसी, बैंक बैलेंस और डिजिटल पहचान तीनों गंभीर खतरे में पड़ सकती हैं। ऐसे में SIM को PIN से लॉक करना अब कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुका है।
जब SIM कार्ड पर कोई PIN सुरक्षा नहीं होती, तो ठग आपके नंबर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। वे आपके मोबाइल पर आने वाले OTP हासिल कर सकते हैं, जिससे UPI, बैंक अकाउंट, ईमेल, सोशल मीडिया और अन्य जरूरी अकाउंट्स तक पहुंच बना लेते हैं। इतना ही नहीं, बिना SIM लॉक के आपका नंबर पोर्ट आउट कराया जा सकता है या डुप्लीकेट SIM भी निकलवाई जा सकती है, जिससे आपकी डिजिटल पहचान पूरी तरह खतरे में पड़ जाती है।
SIM PIN लॉक लगने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना सही PIN डाले आपकी SIM का इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे फोन रीस्टार्ट हो या SIM किसी दूसरे फोन में डाली जाए हर बार PIN डालना जरूरी होगा। इससे आपका मोबाइल नंबर और उससे जुड़े सभी डिजिटल अकाउंट्स पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
SIM लॉक एक्टिव करने से पहले अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से डिफॉल्ट SIM PIN जरूर कन्फर्म कर लें। कई नेटवर्क में यह 0000 या 1234 होता है, लेकिन हर ऑपरेटर में अलग हो सकता है। गलत PIN डालकर अगर SIM लॉक हो गई और PIN याद नहीं रहा, तो आपको पहचान पत्र के साथ सर्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।
Android यूजर्स कुछ आसान स्टेप्स में SIM लॉक ऑन कर सकते हैं:
अब 4 अंकों का ऐसा PIN सेट करें जो आपको याद रहे, लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो जन्मतिथि या बहुत आसान नंबर रखने से बचें।
SIM PIN एक्टिव होने के बाद जब भी फोन रीस्टार्ट होगा या SIM किसी दूसरे फोन में डाली जाएगी, नेटवर्क से पहले PIN डालना अनिवार्य होगा। यही इसकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।
ये भी पढ़े: AI की रेस में बड़ा उलटफेर: Google Gemini ने पकड़ी रफ्तार, ChatGPT की बादशाहत को चुनौती
SIM PIN लॉक होने के बाद अगर आपका फोन या SIM चोरी भी हो जाए, तो बिना PIN कोई उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इससे आपकी पहचान, पैसा और डिजिटल अकाउंट तीनों सुरक्षित रहते हैं।
SIM कार्ड लॉक करना एक बेहद छोटा कदम है, लेकिन यह आपको बड़े साइबर फ्रॉड से बचा सकता है। आज ही यह सेटिंग ऑन करें और अपनी डिजिटल ज़िंदगी को सुरक्षित बनाएं।






