ChatGPT के डाउ होने पर क्या करें। (सौ. Freepik)
ChatGPT Down AI Alternatives: पिछले कुछ समय से ChatGPT के सर्वर डाउन होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इससे उन यूज़र्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है, जो अपने काम, रिसर्च या कंटेंट क्रिएशन के लिए इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस समस्या से निजात कैसे मिले और ChatGPT के अलावा कौन-से भरोसेमंद AI विकल्प मौजूद हैं।
टेक विशेषज्ञों के अनुसार, ChatGPT के डाउन होने के पीछे कई तकनीकी कारण हो सकते हैं:
कई बार डाउनटाइम कुछ मिनटों का होता है, तो कभी घंटों तक भी सर्विस ठप रहती है। ऐसे हालात में यूज़र्स को तुरंत विकल्प तलाशना ही सबसे बेहतर उपाय है।
अगर ChatGPT काम न करे तो ये AI टूल्स उपयोगी साबित हो सकते हैं:
विशेषज्ञ मानते हैं कि यूज़र्स को सिर्फ एक AI टूल पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। काम की प्रकृति के अनुसार एक से अधिक AI प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करना बेहतर है। इसके अलावा, जब ChatGPT डाउन हो, तो VPN का सहारा लेकर या वैकल्पिक सर्वर के जरिए भी कभी-कभी एक्सेस मिल सकता है।
ChatGPT के डाउन होने से यह साफ है कि डिजिटल दुनिया में बैकअप विकल्प रखना बेहद ज़रूरी है। Google Gemini से लेकर Microsoft Copilot तक, कई ऐसे विकल्प हैं जो यूज़र्स की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही भविष्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में मदद भी कर सकते है।