boAt Valour Watch 1 GPS (सोर्स: सोशल मीडिया)
अगर आप स्मार्टवॉच के शौकिन है और नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देसी ब्रांड की नई वॉच आपके लिए सही ऑप्शन हो सकती है। बोट (boAt) ने भारत में अपनी नई boAt Valour Watch 1 GPS की लॉन्चिंग को टीज कर दिया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां इसके कुछ खास फीचर्स को भी टीज किया गया है।
कंपनी का कहना है कि इसे खास तौर पर फिटनेस लवर्स और ट्रैवलिंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह GPS तकनीक को भी सपोर्ट करती है, जो ट्रैवलिंग यूजर्स के काम आएगी। स्मार्टवॉच में और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इस लाइनअप में पहला उत्पाद वैलौर वॉच 1 जीपीएस है, जो एथलीटों और फिटनेस प्रेमियों के लिए बनाई गई एक मज़बूत स्मार्टवॉच है। मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं। इसे कंपनी ने खासतौर पर युवाओं के फैशन और फिटनेस के हिसाब से बनाया गया है।
बोट की नई वॉच एक रग्ड स्मार्टवॉच है जिसे एथलीट और फिटनेस प्रेमी खूब पसंद कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में AI पावर्ड वर्कआउट रिकग्निशन है। यानी यह स्मार्टवॉच सटीक मोशन सेंसर का इस्तेमाल करती है और ऑटोमैटिक वर्कआउट को डिटेक्ट करने में सक्षम है।
स्मार्टवॉच का चिपसेट 1.5 गुना तेज प्रोसेसिंग करता है। इस स्मार्टवॉच का चिपसेट स्टैंडर्ड एंट्री लेवल चिपसेट के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई पावर की खपत करता है। इससे यूजर्स को स्मूथ और कुशल परफॉर्मेंस वाली स्मार्टवॉच मिलेगी।
स्मार्टवॉच बिल्ट-इन GPS के साथ आती है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 15 दिनों की है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच यूजर्स को 3 ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ मिलेगी, यानी इसे स्विमिंग करते समय इस्तेमाल किया जा सकेगा। boAt Valour Watch सीरीज 12 जुलाई 2025 को लॉन्च होगी।
TECNO Pova 7 5G सीरीज भारत में लॉन्च: दमदार फीचर्स और गेमिंग लुक के साथ बजट
इसके अतिरिक्त, किसी भी वैलोर प्रोडक्ट के खरीदारों को 5000 रुपये मूल्य का वैलोर हेल्थ एंड वेलनेस पैकेज मुफ्त मिलेगा, जो समग्र फिटनेस अनुभव को बढ़ाएगा।