Google को आपका डेटा कलेक्ट करने से रोकना होगा। इसके लिए आपको अपने गूगल ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है और यहां आपको माय एक्टिविटी में क्लिक करने पर गूगल एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा
नई दिल्ली: प्राइवेसी को लेकर लोग अब पहले के मुकाबले काफी सतर्क रहने लगे हैं। यही कारण है कि बहुत से लोग अपने मोबाइल तथा दूसरे गैजेट्स में GPS ऑफ करके रखते हैं, जिससे की गूगल या कोई और उनको ट्रैक न कर पाए।
लेकिन बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता कि Google बिना GPS के भी आपकी लोकेशन को ट्रैक कर सकता है। अगर आप इस चीज से बचना चाहते हैं तो आपको GPS के अलावा स्मार्टफोन के कई फंक्शन बंद करना होगा।
Google बिना जीपीएस के भी आपको करता है ट्रैक
आप सोचते हैं कि अगर GPS बंद है तो गूगल हमारी लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकता, लेकिन गूगल वाईफाई नेटवर्क से हमारी एग्जैक्ट लोकेशन बहुत आसानी से ट्रैक कर सकता है। बता दें कि जब आप वाईफाई से अपना डिवाइस कनेक्ट करते हैं तो गूगल वहां की लोकेशन से हमें ट्रैक कर लेता है।
बता दें कि गूगल स्मार्टफोन के नेटवर्क टावर की सहायता से भी आपकी लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकता है। बता दें कि अब देश के हर कोने में मजबूत नेटवर्क देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टावर लगाया हुआ है। इनकी मदद से गूगल हमारी लोकेशन का कभी भी पता कर सकता है।
ये भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: कुलभूषण खरबंदा को फिल्मों से मिली पहचान तो मिर्जापुर के बाबू जी बन कमाया नाम
बता दें कि सबसे पहले, Google को आपका डेटा कलेक्ट करने से रोकना होगा। इसके लिए आपको अपने गूगल ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है और यहां आपको माय एक्टिविटी में क्लिक करने पर गूगल एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके आगे आपको वेब एंड ऐप एक्टिविटी, यूट्यूब हिस्ट्री तथा लोकेशन हिस्ट्री दिखाई देगी। इन सभी विकल्प में जाकर आप गूगल की ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं।