औरंगाबाद (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील (AIMIM MP Imtiaz Jaleel) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार और पुलिस को यहां रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की आक्रामक भाषा और लहजे का संज्ञान लेना चाहिए।
ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और अजान की आवाज को दबाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी है। उन्होंने यहां एक रैली में कहा था कि अगर मुस्लिम समुदाय लाउडस्पीकर पर अनुरोध को ‘‘अच्छी तरह” नहीं समझते हैं तो वह ‘‘महाराष्ट्र की ताकत” को देखेंगे।
एआईएमआईएम के लोकसभा सदस्य जलील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह और उनकी पार्टी ठाकरे को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकती है लेकिन वह ऐसा करने से बचेगी क्योंकि ‘‘हमें महाराष्ट्र में ही रहना है और अगर समुदाय ने आक्रामक रुख अपना लिया तो समस्याएं खत्म नहीं होगी।” (एजेंसी)